- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उज्वल नगर में हाईट बैरियर को लेकर...
Nagpur News: उज्वल नगर में हाईट बैरियर को लेकर अब भी टालमटोल

- मेट्रो का दावा मनपा को हस्तांतरण
- मनपा का दावा लीकेज दुरूस्ती के चलते नहीं लिया हस्तांतरण
- मनीष नगर अंडरपास की घटना
Nagpur News बुधवार की रात क्षतिग्रस्त मनीषनगर के हाईट बैरियर को लेकर अब भी महानगरपालिका और महामेट्रो प्रशासन के बीच टालमटोल का वातावरण बना हुआ है। वहीं देर रात तक लक्ष्मीनगर जोन के कार्यकारी अभियंता रविन्द्र बुंदाड़े ने पुलिस के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त बैरियर को हटाकर यातायात को सुचारू किया है। इस मामले में जनता की सुरक्षा की अनदेखी को लेकर धंतोली जोन कार्यालय से महामेट्रो प्रशासन को नोटिस देने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। हालांकि महामेट्रो के अधिकारी अब भी मनीषनगर अंडरपास को महानगरपालिका को हस्तांतरित करने की जानकारी दे रहे हैं।
क्या है मामला : करीब 4 साल पहले महामेट्रो से मनीषनगर अंडरपास का निर्माणकार्य किया गया है, लेकिन अंडरपास में लगातार जलजमाव होने और दीवारों से लीकेज की शिकायत मिलती रही है। करीब 15 दिन पहले भी अंडरपास में जलजमाव से परेशानी हुई थी। इसके बाद मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने अंडरपास का निरीक्षण किया था। लीकेज और जलजमाव की समस्या के हाल होने के बाद ही मनपा को हस्तांतरण लेने का निर्देश भी आयुक्त ने दिया है। वहीं बुधवार की रात 8 बजे के दौरान मनीषनगर अंडरपास का हाइट बैरियर अचानक क्षतिग्रस्त होकर गिर गया।
दुर्घटना के समय नागरिक अथवा वाहनचालक नहीं होने से बड़ी वारदात टल गई। दुर्घटना की जानकारी मनपा के लक्ष्मीनगर जोन के कार्यकारी अभियंता रविन्द्र बुंदाड़े से मिलने के बाद भी महामेट्रो के अधिकारी नहीं पहुंचे, ऐसे में पुलिस के साथ मिलकर रविन्द्र बुंदाड़े ने क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाकर यातायात को सुचारू किया। नियमों के तहत महामेट्रो से निर्मित अंडरपास को बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए करीब 3 मीटर ऊंचाई पर हाईट बैरियर को लगाया गया है, लेकिन हाईट बैरियर की मजबूती और संरचना की देखभाल को लेकर खासी लापरवाही महामेट्रो से की गई है। ऐसे में बुधवार को हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
महामेट्रो से नहीं लिया हस्तांतरण : महामेट्रो से निर्माणकार्य पूरा करने के बाद से जलजमाव और दीवारों में लीकेज की लगातार शिकयतें मिल रही है। 2 जनवरी को जलजमाव को लेकर मनपा आयुक्त् ने भी दौरा कर पूरी तत्क्ाल दुरूस्ती करने का निर्देश महामेट्रो के अधिकारियों को दिया है। लीकेज और जलजमाव की बुनियादी खामियों को पूरा करने तक हस्तांतरण नहीं लेने की सूचना भी महामेट्रो को दी गई है। हाईट बैरियर के गिरने से सेफ्टी की अनदेखी और ट्रैफिक जाम को लेकर नोटिस दिया जा रहा है। अनिल गेडाम, कार्यकारी अभियंता,धंतोली जोन, मनपा
महानगरपालिका के हवाले : मनीषनगर अंडरपास को महानगरपालिका प्रशासन को हस्तांतरण किया गया है। अब इस अंडरपास की देखभाल की जिम्मेदारी महानगरपालिका प्रशासन के हवाले है। राजेन्द्र सिंह, उपमहाप्रबंधक, महामेट्रो
Created On :   22 Jan 2026 5:49 PM IST















