वुमन भास्कर क्लब: महिलाओं ने दिखाया उत्साह भरा प्रतिसाद, 10 दिवसीय सदस्यता अभियान-2026 का केक काटकर हुआ आगाज

महिलाओं ने दिखाया उत्साह भरा प्रतिसाद, 10 दिवसीय सदस्यता अभियान-2026 का केक काटकर हुआ आगाज
  • लकी ड्रॉ में लाखों के प्राइज, एक्साइटमेंट डबल
  • नई शुरुआत का अनुभव

Nagpur News. महिलाओं को जोड़ने और उन्हें खास पहचान देने के उद्देश्य से वुमन भास्कर क्लब का 10 दिवसीय ‘सदस्यता अभियान–2026’ जोश और उत्साह के साथ शुरू हुआ। शुभारंभ पर महिलाओं ने केक काटकर इस खास पहल का जश्न मनाया। पहले ही दिन शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला और माहौल पूरी तरह पॉजिटिव रहा। सदस्यता लेने वाली महिलाओं को 6,925 रुपए के आकर्षक वाउचर्स मिल रहे हैं, जिनमें सैलून, हेल्थ, कुकरी, डेंटल, ज्वेलरी और फोटोग्राफी जैसी सुविधाएं शामिल हैं। गार्डन एन्क्लेव सोसायटी की महिलाओं में खास एक्साइटमेंट दिखी, वहीं पुरानी सदस्यों ने भी अपनी मेंबरशिप रिन्यू कर इस अभियान को सपोर्ट किया।

लकी ड्रॉ में लाखों के प्राइज, एक्साइटमेंट डबल

अभियान के दौरान सदस्य बनने वाली महिलाओं को लकी ड्रॉ में हिस्सा लेकर लाखों रुपए के आकर्षक इनाम जीतने का गोल्डन चांस मिल रहा हैं। ‘क्लब के साथ अपनी पहचान को दें नई उड़ान’ टैगलाइन के साथ अभियान जबरदस्त उत्साह और पॉजिटिव एनर्जी भर रहा है। इसमें डॉ. आभा एनर्जी हीलिंग सेंटर के कांस्य थाली थेरेपी 5 टैरो कार्ड क्वेश्चन ऑर सिग्नेचर एनालिसिस, नेल्स एंड क्रॉफ्ट का कोई भी जेल पॉलिश ऑन दी ओरिजिनल नेल्स, निराली कुकरी इंस्टीट्यूट के किसी भी कुकरी क्लासेस में डिस्काउंट, मून लाइट स्टूडियो द्वारा फ्री पोट्रेट फोटो, एडवांस डेंटल हॉस्पिटल द्वारा फ्री फुल माउथ एक्सरे एंड फ्री कंसल्टेशन, लोंदे ज्वेलर्स द्वारा वाऊचर, इवॉल्व यूनिसेक्स सलून द्वारा फ्री हेयर कट, मिनर्वा कलेक्शन से गोल्ड प्लेटेड चंद्र हार, सैंडविच कंपनी द्वारा वन बंझा फ्री, इसके अलावा क्लासिफाइड, बर्थ-डे और एनिवर्सरी एड के वाउचर निश्चित हैं।

नई शुरुआत का अनुभव

रंजना बुलकुंडे , नई सदस्य के मुताबिक वुमन भास्कर क्लब से जुड़कर ऐसा लगा जैसे महिलाओं के लिए बना एक परफेक्ट स्पेस मिल गया हो। यहां सीखने के साथ-साथ खुद को एक्सप्रेस करने का मौका भी मिलता है।

भरोसे का सफर जारी

सीमा वाघ, पुरानी सदस्य के मुताबिक मैं दो साल से क्लब की सदस्य हूं और हर साल इसका अनुभव और बेहतर होता जा रहा है। इसलिए इस बार भी मेंबरशिप रिन्यू करना मेरे लिए एक नेचुरल चॉइस था। और क्लब के बारे में दो शब्द में कहूं तो ‘सुपर्ब एक्सपीरियंस'

ऐसे लें सदस्यता

सदस्यता के लिए इच्छुक महिलाएं 0712-6642000, 7447443710 पर संपर्क करें। या सीधे संपर्क करें दैनिक भास्कर, विशंभर भवन, 17-A, ग्रेट नाग रोड, नागपुर।

Created On :   21 Jan 2026 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story