अरदास: गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी में कीर्तन करते हुए संगत ने मनाया नववर्ष, बच्चों ने भी लगाई हाजिरी

गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी में कीर्तन करते हुए संगत ने मनाया नववर्ष, बच्चों ने भी लगाई हाजिरी
  • गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी दीपक नगर में कीर्तन का आयोजन
  • हजूरी रागी जत्था भाई जतिन्दर सिंह जी ने शबद गायन किया
  • नए वर्ष में सभी की भलाई, खुशहाली के लिए अरदास

Nagpur News. नववर्ष के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी दीपक नगर में कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर हजूरी रागी जत्था भाई जतिन्दर सिंह जी ने शबद गायन कर संगत को कीर्तन के साथ जोड़ा। बच्चों ने कीर्तन कर अपनी हाजिरी लगाई। श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। नए साल की शुरुआत के लिए श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब पहुंचे थे, जहां नए वर्ष में सभी की भलाई, खुशहाली के लिए अरदास की। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार रंजीत सिंह ताक, जसबीर सिंह विरदी, संतोख सिंह बलग्गन, तजिन्दर सिंह, मंदीप सिंह ढिल्लो और लखविन्दर सिंह मुलतानी ने हजूरी रागी जत्थे को सिरोपा भेंट किया।


जगजीत सिंह सोंध, जगजीत सिंह ताक और साथियों ने मिलकर दूध, जलेबी और मठ्‌ठी की सेवा की। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में विशेष अरदास हुई। कीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं को गुरु साहिब के उपदेशों पर चलने, सेवा, सिमरन और सच्चाई के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।


कीर्तन की दिव्य ध्वनि से पूरा गुरुद्वारा परिसर आध्यात्मिक वातावरण में सराबोर हो गया। नववर्ष की खुशी में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संगत का आभार जताया गया।


गुरुद्वारा साहिब पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि नए साल की शुरुआत गुरु घर आकर करने से मन को शांति मिलती है और जीवन को सही दिशा मिलती है। कई श्रद्धालु परिवार सहित गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

Created On :   1 Jan 2026 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story