सीधी जिले में मिले 10 नए पॉजिटिव केस,  20 एक्टिव केस तथा 16 कंटेनमेन्ट एरिया

10 new positive cases, 20 active cases and 16 containment areas found in Sidhi district
सीधी जिले में मिले 10 नए पॉजिटिव केस,  20 एक्टिव केस तथा 16 कंटेनमेन्ट एरिया
सीधी जिले में मिले 10 नए पॉजिटिव केस,  20 एक्टिव केस तथा 16 कंटेनमेन्ट एरिया

डिजिटल डेस्क सीधी। जिले में कोरोना धीरे-धीरे खतरनाक स्थिति पर पहुंचता जा रहा है। पहले जहां इक्के-दुक्के पाजटिव केस मिलते रहे हैं वहीं सोमवार को एक साथ 10 पाजटिव मिले हैं। नये पाजटिव केस में 31 वर्षीय मां के साथ एक वर्ष के बालक को भी कोरोना ने संक्रमित कर दिया है। जिले में अब 20 एक्टिव केस हो गये हैं। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि विगत 12 जुलाई को रात में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसके साथ ही वार्ड क्र 8 एम.पी.ई.बी. कालोनी के पास से मिले पॉजिटिव केस की पुन: जांच रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर एवं उपचार की अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात् डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। अब जिले में कुल 20 एक्टिव केस हो गए हैं। 7 नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं, पूर्व के 9 कंटेनमेंट मिलाकर जिले में 16 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। पाए गए नए केसों में पहला 31 वर्षीय महिला और दूसरा एक वर्षीय बालक है, जो विगत 6 जुलाई को जमोड़ी सेगरान में पाए गए पॉजिटिव केस की पत्नी एवं बेटे हैं। तीसरा केस 23 वर्षीय महिला ग्राम अगहार रामपुर नैकिन का है, ये पति के साथ कर्नाटक में थी और 6 माह के गर्भ से है, वहां से पति के साथ 4 जुलाई को सुबह बंगलोर से फ्लाइट लेकर बनारस आए और अपनी गाड़ी से 4 जुलाई की रात को गृह ग्राम पहुंच गए। बतौर सावधानी स्वयं दोनों लोग 7 जुलाई को फीवर क्लीनिक रामपुर नैकिन में आकर जांच कराये थे। पति की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। चौथा केस 8 वर्षीय बालक ग्राम रतवार रामपुर नैकिन के है, ये लगभग 1 माह पूर्व माता-पिता के साथ प्रयागराज गए थे और 6 जुलाई को अपने गृह ग्राम लौटकर आए हैं। 8 जुलाई इनका ग्राम में सेम्पल टीम द्वारा सभी का सेम्पल लिया गया था। माता-पिता की  रिपोर्ट निगेटिव रही। पाँचवा केस 40 वर्षीय पुरुष चुरहट रामपुर नैकिन के हैं। ये टीकमपुर जिला धार में काम करते हैं और 6 जुलाई को लिफ्ट लेते हुए रीवा पहुंचे। वहां से पैदल एवं आटो के द्वारा शाम 4 बजे तक उसी दिन अपने घर पहुँच गए। 7 जुलाई को चुरहट में उनका सेम्पल लिया गया था। छठवां केस 60 वर्षीय वृद्ध ग्राम रघुनाथपुर डग्गा टोला रामपुर नैकिन के हैं पूर्व के टीबी के मरीज भी रहे है। ये बाहर कहीं नही गए थे 23 जून को घरेलू कार्य से रामपुर नैकिन आए थे। घर में भी अकेले रहते हैं। उन्हें खांसी आ रही थी 5 जुलाई को रामपुर नैकिन गए वहां फीवर क्लीनिक में सेम्पल लिया गया था। सतवां केस 32 वर्षीय युवक ग्राम रतवार रामपुर नैकिन का है। ये पूर्व में आयी पॉजिटिव केस पटेल पुल वार्ड क्र 22 के रिलेशन में हैं। घरेलू संपर्कियों के चलते परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 6 जुलाई को इनका सेम्पल लिया गया था, दूसरे सदस्यों का सेम्पल निगेटिव पाया गया है। शेष 3 केस भी रामपुर नैकिन के हैं फीवर क्लीनिक से जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को कोविड हेल्थ सेन्टर में भर्ती करा दिया गया है। और इनके प्रथम संपर्कियों को ट्रेस कर कोरंटाइन किया जा रहा है।
कोरोना से संक्रमित दो बच्चे
कोरोना पाजटिव रिपोर्ट में जिन 10 लोगों के संक्रमित होने की खबर मिली है उसमे दो बच्चे भी शामिल हैं। एमपीईबी कालोनी सीधी में रहने वाली महिला के संक्रमित होने के बाद उसके एक वर्षीय बालक की रिपोर्ट भी पाजटिव आई है। इसी तरह रामपुर नैकिन के रतवार गांव का 8 वर्षीय बालक कोरोना के चपेट में आ गया है। सोमवार को हुए कोरोना विस्फोट में छठवां मामला 60 वर्षीय वृद्ध का सामने आया है। वे ग्राम रघुनाथपुर डग्गा टोला रामपुर नैकिन के हैं जो कहीं बाहर नही गए थे केवल 23 जून को घरेलू कार्य से रामपुर नैकिन आए थे। घर में भी अकेले रहते हैं। उन्हें खांसी आ रही थी 5 जुलाई को रामपुर नैकिन गए वहां फीवर क्लीनिक में सेम्पल लिया गया था। सोमवार को रिपोर्ट आई तो पाजटिव पाये गये हैं।

 

Created On :   14 July 2020 9:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story