- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आकर दो...
तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आकर दो सौ मीटर तक घिसटा मासूम, मौत
डिजिटल डेस्क छतरपुर । यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने दस वर्षीय मासूम की जान ले ली। दुर्घटना इतनी वीभत्स थी कि मृतक अपने मामा के साथ जिस मोटर बाइक पर बैठा था उसके परखच्चे उड़ गए तथा मासूम के शरीर के भी कई टुकड़े हो गए। दुर्भाग्य यह कि जबलपुर निवासी यह मृतक मासूम अपने मामा के घर छुट्टियां बिताने आया था और घटना के दिन मामा के साथ शहर घूमने निकला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरपालपुर में बीती रात करीब 11 बजे बस स्टैंड के पास डंफर क्रमोंक एमपी15एच 0819 जो रोड का हॉट मिक्स मटेरियल लेकर तेज रफ्तार से हरपालपुर बस्ती की तरफ आ रहा था तभी उसने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार सत्यम सोनी पिता जगदीश सोनी उम्र 20 साल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि मोटरबाइक सवार सत्यम उछलकर 20 मीटर दूर जा गिरा और मृतक सुजल मोटर बाइक सहित डम्पर के साथ दो सौ मीटर दूर तक घिसटता चला गया। इस दौरान सुजल का पूरा शरीर बुरी तरह पिचलकर कई टुकड़ों में विभक्त हो गया। दुर्घटना की वीभत्सता देखकर देखने वालों के रोगटे खड़े हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जहां मृतक के परिजन घटना स्थल की ओर दौड़े आए वहीं आस पास के लोग भाी काफी संख्या में एकत्र हो गए। डम्पर से मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मामा को 20 मीटर दूर और और भांजे को मोटरसाइकिल सहित करीब 200 मीटर तक घसीटा जिससे मासूम के शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वही मामा सत्यम को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है सुजल के मामा संदीप सोनी ने थाना हरपालपुर में सवलोक कंस्ट्रक्शन के डम्पर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है। पुलिस ने धारा /279,137,304्र आई पी सी की धारा एबं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत डम्पर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको अपने कब्जे में ले लिया। डम्पर का ड्राइवर फरार है घटना इस्थल पर डायल 100 एम्बुलेंस और थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन की ने तत्काल कार्रवाई क रते हुए जहां घायल को तत्काल इलाज के निए अस्पताल भिजवाया वहीं आक्रोषत भीड़ को भी नियंत्रित किया।
Created On :   11 May 2018 5:58 PM IST