- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- घर के टीन शेड पर गिरी 11 हजार केबी...
घर के टीन शेड पर गिरी 11 हजार केबी बिजली लाईन - वृद्धा की मौत
डिजिटल डेस्क घुवारा । शुक्रवार को नगर घुवारा में मकान के आँगन के ऊपर से निकली 11 हजार केबी लाईन की चपेट में आने से एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई । आरोप है कि समय पर ईलाज न मिल पाने से नगर के अस्पताल की चौखट पर तड़पते हुए महिला ने दम तोडा।
जानकारी के मुताविक नगर घुवारा के पोस्ट ऑफिस के बगल में वार्ड क्रमांक 11 में निवासरत रामा असाटी पति बंसीधर असाटी उम्र-58 वर्ष रोज की तरह सुबह करीब 8 बजे अपने मकान के पिछले हिस्से में बने आँगन में नहाने के बाद कपड़े धो रहीं थी।उसी दरमियाँ आँगन के ऊपर से निकली 11 हजार केबी लाईन के तारों में अचानक स्पार्किंग होने लगी और पलक झपकते ही लाईन का तार टूटकर आँगन में लगे टीनशेड के ऊपर जा गिरा जिससे वृद्ध महिला रामा असाटी तेज करंट की चपेट में आने से कुछ समय तक वहीं तड़पती रहीं। परिजनों को जैसे घटना की जानकारी लगी तो तत्काल विद्युत विभाग के कर्मचारियों को लाईन बंद करने के लिए सूचना देने के साथ ही 100 डायल पर सूचना दी। बिजली बंद होते ही परिजन आनन फानन में वृद्ध महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये जहाँ पर डॉक्टर ने बिना जाँच और बिना ईलाज किये ही परिजनों से कहा कि महिला के हांथ पैरों को रगडो उसके बाद में आता हूं। कहते हुए अपने सरकारी निवास में अंदर चले गये। करीब आधा घण्टे बाद डॉक्टर साहब जब बाहर निकले और जाँच की तो वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया।
Created On :   10 April 2020 7:26 PM IST