किसानों को मिले 13 करोड़ -कृषक समृद्धि योजना से 11637 लाभान्वित

11637 beneficiaries farmers received 13 crore from Krishan Samrudhi Yojana
किसानों को मिले 13 करोड़ -कृषक समृद्धि योजना से 11637 लाभान्वित
किसानों को मिले 13 करोड़ -कृषक समृद्धि योजना से 11637 लाभान्वित

डिजिटल डेस्क सीधी।  सीधी जिले में स्थानीय संजय गॉधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय के परिसर में किसान सम्मेलन का आयोजन कर 11637 किसानों को 13 करोड़ 82 हजार 5 सौ रूपए वितरित किए गए। सम्मेलन में सम्मिलित होने आए धौहनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वोदारी टोला तहसील मझौली के रामप्रसाद गुप्ता को गत वर्ष की उपार्जित 153.50 क्विंटल गेहूं के लिए 30700 रूपए, ग्राम पॉड तहसील मझौली के गुलझारी साहू को गत वर्ष की उपार्जित 155.50 क्विंटल गेहूं के लिए 31100 रूपए तथा ग्राम गुडुवाधार तहसील कुसमी के प्रेमलाल साहू को उपार्जित 60 क्विंटल गेहूं और 98 क्विंटल धान के लिए 31600 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

उक्त किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा मध्यप्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि यह हम गरीब किसानों का ध्यान रखने वाली सरकार है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने पिछले वर्ष बेची गई फसल के लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि वितरित की है। इस वर्ष भी सरकार ने गेंहू में 265 रू तथा चना, मसूर, सरसो में 100 रू. प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है जो किसानों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता प्रकट करती है। प्रोत्साहन राशि से कृषकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने कहा कि इस पैसे का उपयोग कर हम अपने खेतों की उत्पादकता को बढ़ा कर और अधिक उत्पादन करेंगे।

म.प्र. शासन द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रयास किए जा रहे है।  किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने के लिए समर्थन मूल्य पर उपार्जन के साथ-साथ मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का शुभांरभ किया गया हैं। किसानों के हित में एक कदम आगे बढ़ाते हुए किसानों को उनकी उपज पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना प्रारंभ की गई है। र्ष 2016-17 मे गेंहूॅ उपार्जन एवं खरीफ  2017 मे धान उर्पाजन पर मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत 200 रूपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

Created On :   20 April 2018 4:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story