जिले में मिले 15 नए संक्रमित, दो मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज

15 new infected found in Buldhana district, two patients discharged from hospital
जिले में मिले 15 नए संक्रमित, दो मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज
बुलढाणा जिले में मिले 15 नए संक्रमित, दो मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. प्रयोगशाला और रैपिड टैस्ट की गुरुवार को प्राप्त कुल 779 रिपोर्ट में 15 नए संक्रमित मिले हैं। दो मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अबतक मिले कुल 99138 कोरोनाबाधित मरीजों में 98357 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान स्थिति में 171 सैँपल कोविड जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले में वर्तमान स्थिति में 93 संक्रमितों पर कोविड पर उपचार जारी है।अबतक 688 कोरोना पीड़तों की मृत्यु हुई है। ऐसी जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है।

Created On :   30 Jun 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story