- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- 17 करोड़ की रेत खदान को 4 करोड़ में...
17 करोड़ की रेत खदान को 4 करोड़ में समेटा,जांच अधर में- 65 करोड़ से ऊपर की राजस्व हानि
डिजिटल डेस्क सीधी। सत्रह करोड़ में नीलाम भुमका रेत खदान के चार करोड़ में सौदा करने का मामला लोकायुक्त तक पहुंच चुका है। प्रमुख सचिव खनिज विभाग को लोकायुक्त ने जांच करने निर्देशित किया है किंतु जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। जिस रेत खदान का भौतिक सत्यापन 4 लाख 60 हजार घन मीटर रेत का हुआ था उसे सिया ने 69 हजार घनमीटर कर नीलामी की राशि सीधे एक तिहाई कर दी है।
भुमका रेत खदान के संचालक एवं खनिज विभाग, सिया की मिली भगत से प्रदेश सरकार को लंबी चपत लगाई गई है। 17 करोड़ की नीलाम रेत खदान का 4 करोड़ में सौदा कर विभाग ने मेसर्स सैनिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड मुरादाबाद उ.प्र. को सौपी है। बताया गया है कि मझौली तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत भुमका के अराजी नं.1229 रकबा 23 हेक्टेयर का ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में 4 अप्रैल 2015 को खनिज निरीक्षक खनिज विभाग सीधी स्थल निरीक्षण करने के बाद एवं मौके पर पंचनामा तैयार कर विभाग को लिखित जानकारी प्रेषित की कि प्रस्तावित रेत खदान भुमका में 1.50 से 2 सेन्टीमीटर गहराई पर रेत होना प्रतीत होता है। जिसके आधार पर 4 लाख 60 हजार घनमीटर रेत की मात्रा तय की गई और उसी रेत की मात्रा के आधार पर खनिज विभाग द्वारा आनलाइन भुमका रेत खदान की नीलामी 14 अगस्त 2015 को कराई गई। जिसमें उच्चतम बोली लगाने वाली सैनिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रतिवर्ष 17 करोड़ की लागत से रेत खदान स्वीकृत कर संबंधित कंपनी को निविदा शर्त के अनुसार दस प्रतिशत राशि 57 लाख 50 हजार एवं शेष राशि 3 करोड़ 67 लाख,50 हजार चलान क्रमांक 0094 दिनांक 10 सितम्बर 2015 को जमा करा ली गई और संविदाकर से कहा गया कि ई-आक्शन की निबंधन तथा शर्त के बिन्दु क्रमांक 6.5 ए,बी,6.6 के अनुसार 6 माह के अन्दर अनुबंध निष्पादन,सिया से एनओसी आदि प्राप्त कर ले। अगर 6 माह की समयावधि केअन्दर अनुबंध निष्पादन आदि नही किया जाता तो 25 प्रतिसत राशि जब्त कर खदान निरस्त कर दी जायेगी। इसी दौरान पता नहीं खनिज विभाग और सिया के बीच कौन सा खेल हुआ कि जिस रेत खदान की कीमत 17 करोड़ बनाई गई थी उसे घटाकर 4 करोड़ में सीमित कर दिया गया है। संभव है यदि लगाई गई उच्चतम बोली की राशि स्थिर रहती तो सरकार को करोड़ों की चपत न लगती।
लोकायुक्त ने दिये प्रमुख सचिव को जांच के निर्देश
17 करोड़ की भुमका रेत खदान को 4 करोड़ में किये जाने और 4 लाख 60 हजार घनमीटर वार्षिक रेत उत्खनन की मात्रा को 69 हजार घन मीटर किये जाने की शिकायत पर लोकायुक्त कार्यालय द्वारा पत्र क्रमांक 3125/जा.प्र.234/2017,भोपाल दिनांक 12 जुलाई 17 को प्रमुख सचिव खनिज विभाग मंत्रालय भोपाल, क्यू.ए.रहमान प्रभारी जिला खनिज अधिकारी सीधी एवं स्टेट इन्वायरमेंट ई पैक्ट असेसमेंट सिया के सदस्य सचिव के विरूद्ध हुई शिकायत की जांचकर तथ्यात्मक प्रतिवेदन 21 सितम्बर 17 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे लेकिन आज तक जांच नहीं हो सकी है। जांच के लिये पत्र जरूर यहां तक पहुंचा है लेकिन उसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है।
इनका कहना है-
भुमका रेत खदान का अनुबंध मेरे कार्यकाल में नही हुआ है। 17 करोड़ की नीलाम खदान को 4 करोड़ में कैसे संचालन किया जा रहा है मै रिकार्ड देखने के बाद कल पूरी जानकारी दे पाउंगा।
दिलीप कुमार कलेक्टर,सीधी।
Created On :   9 April 2018 1:12 PM IST