17 हजार लोगों की मिली ट्रैवल हिस्ट्री, अब यह छाँट रहे कितने आए हॉट स्पॉट से

17 thousand people got travel history, now how many hot spots are coming
17 हजार लोगों की मिली ट्रैवल हिस्ट्री, अब यह छाँट रहे कितने आए हॉट स्पॉट से
17 हजार लोगों की मिली ट्रैवल हिस्ट्री, अब यह छाँट रहे कितने आए हॉट स्पॉट से

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर और जिले में आने-जाने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। 10 मार्च से 14 अप्रैल के बीच में यात्रा करने वालों की जब जानकारी जुटाई गई तो आँकड़ा 17 हजार के पार पहुँच गया। ज्यादातर लोगों ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री अब बताना शुरू कर दी है। अधिकारी अब इस प्रक्रिया में जुट गए हैं कि कौन कहाँ से आया है और वह क्षेत्र कोरोना वायरस के संक्रमण से कितना प्रभावित रहा है या फिर कोई ऐसी जगह से तो नहीं आया है जो हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन करने की शुरूआत भी हो गई है।   कोरोना कंट्रोल रूम में हर दिन ऐसे लोगों की सूचना आ रही है जो जिले से बाहर गए थे या फिर पिछले कुछ दिनों में उन्होंने यात्रा की है। ऐसे लोगों का कंट्रोल रूम में विभिन्न स्त्रोतों से डाटा लिया जा रहा है।  जिसमें शहर के चैक पोस्ट से शहर में आने वाले लोगों की जानकारी, नागरिकों द्वारा सेल्फ डिक्लेरेशन के माध्यम से 10 मार्च के बाद की गई यात्राओं की जानकारी, होम क्वॉरेंटाइन का डाटा, स्वास्थ्य विभाग से डाटा लगातार कंट्रोल सेंटर में आ रहा है।  पूरे डाटा को एक कॉमन प्लेटफार्म में लाकर डाटा की एनालिसिस कर, एक्शन प्लान तैयार किया जाना है। इस कार्य को एक सिंगल प्लेटफार्म पर लाना इसका मुख्य उद््देश्य है। इसके साथ ही ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी की जाएगी।
8 दिन में निकले 36 सौ
 जिले की सभी सीमाओं में चैक पोस्ट बनाये गए हैं। इन 8 चैक पोस्टों से 8 दिन में ही 36 सौ से ज्यादा लोग जिले में आए हैं और बाहर गए हैं। 6 अप्रैल से जुटाई गई इस जानकारी में कई लोग संदिग्ध हैं। टीम ने लगातार इनकी मॉनीटरिंग शुरू कर दी है। इन्हें होम क्वॉरेंटाइन रखा गया है।  

 

Created On :   15 April 2020 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story