- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- सरकारी डॉक्टरों को 'गब्बर' की धमकी...
सरकारी डॉक्टरों को 'गब्बर' की धमकी देने वाले 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिला अस्पताल के सरकारी डॉक्टरों के घरों में धमकी भरा पर्चा फेंककर पथराव करने वाले 2 नकाबपोश बदमाशों को पुलिस ने एक मेडीकल स्टोर से गिरफ्तार कर लिया । एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों के कब्जे से पर्चे की मूल प्रति भी जब्त की गई । पर्चे की हैण्डराइटिंग की जांच में लिखावट मिलान हो चुकी है। नकाबपोश बदमाश की शिनाख्त पुलिस ने राज मेडीकल स्टोर में कार्यरत राहुल अग्रवाल एवं उसके साथी ंकित विश्वकर्मा के रूप में हो गई है। जिला अस्पताल के बाहर मेडीकल स्टोर से आरोपियों को उठाने के बाद कोतवाली पुलिस इनसे कड़ी पूंछतांछ कर रही है।
मेडीकल संचालक की भूमिका के जांच के संकेत
मेडीकल स्टोर से आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद संचालक की भूमिका की जांच के संकेत मिलने लगे हैं । सूत्रों के मुताबिक चिकित्सकों द्वारा उसके मेडीकल स्टोर की दवाईयां नहीं लिखने की वजह से उसके कर्मचारी ने एक साथी के साथ मिलकर दहशत फैलाने के लिए योजना बनाई थी । फिलहाल सिटी कोतवाली थाना प्रभारीकेके खनेजा गिरफ्तारी और पर्चे की जब्ती कर अन्य की भूमिका के जांच का दावा किया है।
ये है मामला
मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात अस्पताल सहित डॉक्टरों के घरों में एक नकाबपोश व्यक्ति द्वारा धमकी भरा पत्र फेंकने से अस्पताल प्रबंधन दहशत में आ गया था । नकाबपोश अज्ञात बदमाश द्वारा सुधर जाओ गब्बर इज बैक मजनून लिखे पर्चा मिलने से डॉक्टरों में खलबली मची गई थी । डॉक्टर अंकुर खरे, संजना रॉबिनसन, व्हीपी शेषा, आरके चौरसिया के घरों में पर्चे फेंक कर पथराव किया गया था । पर्चे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए चेतावनी भरे लहजे में लिखा गया कि सभी डॉक्टर सुधर जाओ फीस कम करो और बाहर की दवाईयां लिखना बंद करो अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है । पत्र में मेडीकल स्टोरों से कमीशन को लेकर भी डॉक्टरों को हिदायत दी थीं। अज्ञात युवक ने लोकल कंपनी की दवाइयां लिखने पर भी पत्र में खासी नाराजगी जाहिर की थींै।
Created On :   23 Dec 2017 4:23 PM IST