एटीएम की अदलाबदली कर खाते से उड़ाए 2 लाख रुपए

2 lakh rupees blown out of account by swapping ATMs
एटीएम की अदलाबदली कर खाते से उड़ाए 2 लाख रुपए
चांदुर बाजार एटीएम की अदलाबदली कर खाते से उड़ाए 2 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, अमरावती. एटीएम में पैसे निकालने गए व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 2 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। यह घटना चांदुर बाजार के नेताजी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शनिवार की दोपहर घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक चांदुर बाजार तहसील के ब्राह्मणवाड़ा थड़ी निवासी संजय रामकृष्ण लाबाडे यह खेतीबाड़ी का काम करता है। शनिवार की दोपहर 3 बजे वह चांदुर बाजार के नेताजी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर आया और एटीएम से 3 हजार रुपए निकाले। तभी पीछे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने संजय लाबाडे से कहा कि एटीएम मशीन पर पीन कोड डालकर प्रोसेस करो। उस व्यक्ति द्वारा बताने पर बाबाराव ने वैसे ही किया और एटीएम से 3 हजार रुपए नकद निकाले। इसके बाद आरोपी ने बड़े ही चालाकी से दाभाड़े के एटीएम में अदलाबदली कर दी। पश्चात संजय दाभाडे अपने घर की ओर निकल गया। जब देर शाम वापस घर लौटा तो मोबाइल पर मैसेज देखा कि उसके खाते से 2 लाख रुपए निकल लिए गए है। जहां अज्ञात आरोपी ने हाथ की सफाई दिखाते हुए एटीएम बदलकर  2 लाख रुपए निकाल लिए। दाभाडे ने तुरंत चांदुर बाजार थाने में जाकर शिकायत की। अज्ञात आराेपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Created On :   7 Nov 2022 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story