रीवा के रियल स्टेट कारोबारी के परिजनों से 2.50 करोड़ की ठगी

रीवा के रियल स्टेट कारोबारी के परिजनों से 2.50 करोड़ की ठगी
रीवा रीवा के रियल स्टेट कारोबारी के परिजनों से 2.50 करोड़ की ठगी

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा के रियल स्टेट कारोबारी संजय अग्रवाल के परिजनों से 2.50 करोड़ की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक पत्रकार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी फरार हैं। दरअसल, रियल स्टेट कारोबारी अग्रवाल पर छत्तीसगढ़ में जमीन फर्जीवाड़े के प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें उन्हे 2 सितंबर 2020 को छग पुलिस ने गिरफ्तार किया और न्यायालय के आदेश पर बैकुंठपुर जेल भेज दिया। तब से वे जेल में बंद हैं, उन्हे आज तक जमानत नहीं मिल सकी। इसी मामले में राहत दिलाने के नाम पर आरोपियों ने परिजनों से करोड़ों की ठगी कर डाली। इस मामले में रियल स्टेट कारोबारी की पत्नी सीमा अग्रवाल ने 31 दिसंबर 2022 को अमहिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसकी पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें दिल्ली के पत्रकार अजय विक्रम सिंह और सोनभद्र निवासी मो. फरीद  को  रीवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हे शुक्रवार को सीजीएम कोर्ट में पेश किया। जबकि, अन्य आरोपी संदीप तिवारी उर्फ पिन्टु तिवारी निवासी सुल्तानपुर और राम आर्य पाठक निवासी सुल्तानपुर फरार है। इनकी गिरफ्तारी के लिए रीवा पुलिस संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है। पुलिस ने अभी 35 लाख की जब्ती दिखाई है। जिसमें एक खाते से 11 लाख और दूसरे खाते से 8 लाख फ्रीज कर दिया गया है।

वर्जन
रियल स्टेट कारोबारी के परिजनों से 2.50 करोड़ की ठगी के मामले में अमहिया थाने में एफआईआर दर्ज है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो आरोपी फरार है। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही।
नवनीत भसीन, एसपी, रीवा।

Created On :   12 Feb 2022 5:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story