उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में किया एमपीआरडीसी के सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में किया एमपीआरडीसी के सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा
  • सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की वृहद् समीक्षा
  • रीवा में एमएपीआरडीसी करा रहा है सड़क निर्माण कार्य
  • गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्लने मंत्रालय वल्लभ भवन में रीवा में एमएपीआरडीसी के सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की वृहद् समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री ने एनएच-30 के रीवा बाईपास खंड के फोर-लेन का कार्य, एनएच-39 के सीधी-सिंगरौली सेक्शन के शेष कार्य और एसएच-57 रीवा-शहडोल से टेटका मोड़ खंड के 2-लेन कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

गोविन्दगढ़ से बधवार मार्ग का होगा उन्नयन

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सीधी-सिंगरौली मार्ग में गोपद पुल और एप्रोच रोड के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इससे कनेक्टिविटी पूर्ण हो और आवागमन चालू हो सके। उन्होंने एसएच-57 कार्य में गोविन्दगढ़ से बधवार मार्ग के उन्नयन कार्य को शामिल करने के निर्देश दिये। बैठक में टेक्निकल एडवाइजर, एमपीआरडीसी श्री अखिलेश अग्रवाल, मुख्य अभियंता श्री आरपी सिंह, श्री सुनील जैन, श्री बीएस मीना सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   11 March 2024 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story