- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना-मैहर में 1.60 लाख के गांजा और...
Satna News: सतना-मैहर में 1.60 लाख के गांजा और नशीली गोलियों के साथ 5 गिरफ्तार

Satna News: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सतना-मैहर जिलों की पुलिस ने नशीली टेबलेट और गांजा के अवैध व्यापार में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
केस-1
सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कामता टोला में दबिश देकर सुरेश पुत्र इंद्रपाल शर्मा 38 वर्ष, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक थैले में रखा 1 किलो 130 ग्राम गांजा जब्त कर लिया, जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए निकाली गई। पूछताछ में आरोपी ने अवैध बिक्री के लिए एक व्यक्ति से मादक पदार्थ हासिल करने का खुलासा किया, जिस पर कायमी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं सप्लायर की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ की गई है।
केस- 2
मझगवां टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर पर कस्बे के ही गोड़ान टोला निवासी राकेश सिंह उर्फ कल्लू मिस्त्री पुत्र मदनलाल सिंह 40 वर्ष, के घर में दबिश देकर तलाशी ली गई तो आंगन में लगे गांजा के 15 हरे पेड़ बरामद हो गए, जिनका कुल वजन 20 किलो 460 ग्राम और कीमत 1 लाख रुपए निकाली गई। तब आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।
केस-3
नागौद टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि बुधवार रात को पेट्रोलिंग के बीच मुखबिर से मिले सुराग पर अटरा निवासी सुखेन्द्र सिंह उर्फ भूरा पुत्र देवलाल सिंह पटेल 40 वर्ष, के घर में दबिश देकर तलाशी ली गई तो बगिया में गांजा का एक बड़ा पेड़ लहलहाता मिला, जिसे जब्त कर तौल कराई गई तो वजन 2 किलो 120 ग्राम निकला। हरे पौधे की कीमत 20 हजार रुपए लगाई गई है। पुलिस टीम ने आरोपी सुखेन्द्र को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया और गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
केस- 4
इसी तरह मैहर जिले के ताला क्षेत्र में बुधवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने मुकुंदपुर मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास दबिश देकर गोरेलाल उर्फ मामा पुत्र रामभगत पांडेय 58 वर्ष, निवासी मुकुंदपुर, को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक थैले में रखा 1 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपए निकाली गई। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ बिक्री के लिए हासिल करने का खुलासा किया, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गुरुवार सुबह जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ पहले से एनडीपीएस के 2 अपराध न्यायालय में विचाराधीन हैं।
केस-5
नशे के खिलाफ कार्रवाई के तहत जैतवारा पुलिस ने गुरुवार दोपहर को कस्बे में ही पानी की टंकी के पास दबिश देकर रोहित उर्फ बद्री केवट 22 वर्ष, निवासी संत टोला को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से 38 नशीली टेबलेट बरामद की गईं। तब एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   31 Oct 2025 2:06 PM IST












