Satna News: मवेशियों के अवैध परिवहन पर पिकअप जब्त, चालक बंदी

मवेशियों के अवैध परिवहन पर पिकअप जब्त, चालक बंदी
आरोपी के जरिए वाहन मालिक और उसके दूसरे सहयोगियों तक पहुंचने के प्रयास प्रारंभ किए गए हैं।

Satna News: सभापुर पुलिस ने बिरसिंहपुर से कू्रतापूर्वक भैंस-पडा लोड कर रीवा की तरफ जा रहे पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार दोपहर को मुखबिर से मिली सूचना पर बिरसिंहपुर बस स्टैंड के पास पिकअप क्रमांक यूपी 78 पीटी 4449 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 5 भैंस और 1 पडा क्रूरतापूर्वक लोड मिले। इस संबंध में जब वाहन चालक दुर्गेश पुत्र आशिक बसदेवा 32 वर्ष, निवासी बिरसिंहपुर, से पूछताछ की गई तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। ऐसे में 10 लाख कीमत के वाहन और मवेशियों को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) एवं 66/192 एमवी एक्ट के तहत कायमी की गई। आरोपी के जरिए वाहन मालिक और उसके दूसरे सहयोगियों तक पहुंचने के प्रयास प्रारंभ किए गए हैं।

Created On :   31 Oct 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story