Satna News: ऑटो चालक की हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार

ऑटो चालक की हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार
लूट के इरादे से किया था हमला, भेजे गए जेल

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत आईटीआई बसोर बस्ती के पास चाकू मारकर युवक की हत्या और उसके भाई समेत नाबालिग दोस्त को बुरी तरह जख्मी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

घेरकर किया था हमला

टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर की रात को प्रलयंकार त्रिपाठी पुत्र पवन कुमार 24 वर्ष, निवासी रक्सी, थाना कालिंजर, जिला बांदा (यूपी), हाल सिद्धार्थ नगर, छोटे भाई मयंकार त्रिपाठी 22 वर्ष और दोस्त शोभित पांडेय के साथ नईबस्ती में सवारी छोडक़र अपने-अपने ऑटो से घर लौट रहे थे। इस दौरान लगभग 11 बजे आईटीआई बसोर बस्ती के पास प्रलयंकार ऑटो खड़ा कर किसी से मिलने चला गया और कुछ मिनट बाद ही खून से लथपथ हालत में गिरते-पड़ते वापस लौटा, जिसके पीछे कई लोग चाकू, छूरा लेकर दौड़ रहे थे।

यह देखकर मयंकार और शोभित ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में तीनों लडक़े घायल हो गए, जिनमें से प्रलयंकार की हालत बेहद खराब थी। किसी तरह छोटा भाई उसे ऑटो से थाने तक ले गए, जहां से पुलिसकर्मियों ने हॉस्पिटल पहुंचाया, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आरोपियों ने हमले के बाद तीनों युवकों से नकदी भी लूट ली थी।

48 घंटे के अंदर सलाखों के पीछे पहुंचे हमलावर

ऐसे में पुलिस ने हत्या और जानलेवा हमले का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी। सभी संभव माध्यमों से हमलावरों की शिनाख्त कर बुधवार की सुबह आईटीआई बसोर बस्ती से आरोपी विष्णु पुत्र किनाई वंशकार 22 वर्ष, सोनू उर्फ महेश पुत्र हीरालाल बंसल 18 वर्ष, अंशू उर्फ विवेक पुत्र विजय वंशकार 21 वर्ष और मनी पुत्र शुक्ला वंशकार 20 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट के इरादे से हमला करने और चाकू मारकर हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद चारों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Created On :   30 Oct 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story