Satna News: जिले के अलग-अलग जगह 3 युवकों ने की खुदकुशी

जिले के अलग-अलग जगह 3 युवकों ने की खुदकुशी
मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Satna News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

केस-1

रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत देवमऊ-दलदल गांव में 38 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र तेजभान सिंह, ने सोमवार की देर रात को घर में ही पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगा लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह घटना सामने आते ही परिजनों के होश उड़ गए। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

केस-2

नागौद थाना क्षेत्र के इटमा गांव में राजकरण पुत्र चुन्नीलाल केवट 35 वर्ष, ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को गांव के बाहर स्थित एक किसान की अहरी में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार की सुबह जब वह नहीं मिला तो परिजन तलाश के लिए निकल पड़े। इस दौरान युवक की लाश फंदे पर लटकती मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

केस-3

कोलगवां पुलिस ने बताया कि अंकित पुत्र रामगोपाल सोंधिया 28 वर्ष, बीते काफी समय से पत्नी नेहा के साथ पीएम आवास कॉलोनी उतैली में निवासरत था। मंगलवार की सुबह उसकी सास अनीता सोंधिया घर आई और बेटी को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम ले गई, मगर जब शाम 5 बजे उसे घर छोडऩे गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।

काफी कोशिशों के बाद भी गेट नहीं खुला तो महिला ने डायल 112 में सूचना देकर पुलिस को बुलवाया और किसी तरह दरवाजा खुलवाकर अंदर पहुंची, तो अंकित की लाश फंदे पर लटकती मिली। यह देखकर अनीता और नेहा के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मरचुरी में रखवा दिया है।

Created On :   29 Oct 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story