- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कोर्ट...
Satna News: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कोर्ट ने ठोका 1.34 लाख का जुर्माना

Satna News: मैहर जिले में यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर बाइक, कार और 3 ट्रकों पर कार्रवाई कर प्रकरण कोर्ट में पेश किए, जहां से 1 लाख 34 हजार 5 सौ रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। पुलिस कप्तान अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीते दिनों देवी जी रोड पर बंधा बैरियर के पास एक नाबालिग लडक़ा रॉग साइड से बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडबी 3338 को खतरनाक ढंग से चलाकर स्टंट कर रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर बाइक को जब्त कर एमवी एक्ट के तहत कोर्ट में चालान पेश किया गया, जहां से गाड़ी मालिक पर 14 हजार का अर्थदंड लगाया गया।
महंगा पड़ा नशे में कार चलाना
इसी तरह वाहन चेकिंग के बीच नशे की हालत में ड्राइविंग करने पर कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 3250 को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ कोर्ट में मामला प्रस्तुत किया गया, जहां से उस पर 30 हजार का जुर्माना ठोकने के साथ कड़ी फटकार भी लगाई गई। वहीं ओवरलोडिंग करने पर जब्त किए गए ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 6827, सीजी 04 एनक्यू 3857 और एमपी 19 जेडई 1741 के चालक व मालिक पर कार्रवाई कर 90 हजार 5 सौ रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया।
Created On :   29 Oct 2025 1:38 PM IST












