Satna News: पार्क में खेल रही मासूम के अपहरण की कोशिश

पार्क में खेल रही मासूम के अपहरण की कोशिश
मां की तत्परता से टली वारदात, आरोपी फरार

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत भरहुत नगर से दिनदहाड़े तीन साल की बालिका के अपहरण की कोशिश से हडक़ंप मच गया, तो वहीं घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि गुडिय़ा केवट नामक महिला मोहल्ले के ही एक घर में काफी समय से काम करने के साथ मासूम बेटी के साथ वहीं रहती है। बीते कुछ दिनों से उस मकान और पार्क के आसपास एक संदिग्ध युवक को देखा जा रहा था, जो अकसर बच्ची से बातचीत भी करने लगता था।

इसी बीच मंगलवार की दोपहर को जब बालिका रामेश्वर मंदिर पार्क के पास खेल रही थी, तभी आरोपी युवक बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले जाने लगा। गनीमत रही कि इसी दौरान महिला की नजर पड़ गई तो वह शोर मचाते हुए पीछे दौड़ी, जिससे घबराकर आरोपी भाग गया। काफी पूछने पर मासूम बच्ची ने रोते हुए बताया कि अंकल उसे टेडी बियर और कुरकुरे दिलाने की बात कहकर ले जा रहे थे।

तब मौके पर पहुंची पुलिस

तब यह खबर थाने में दी गई तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला और मोहल्ले के लोगों से पूछताछ करने के साथ कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए हैं, जिनके जरिए आरोपी की पहचान और धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अंजान और संदिग्ध किस्म के लोगों की गतिविधियां काफी समय से देखी जा रही हैं, जिनसे कानून व्यवस्था को खतरा बना हुआ है।

Created On :   29 Oct 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story