Satna News: मझगवां थाना अंतर्गत युवक का कटा हाथ मिलने से फैली सनसनी

मझगवां थाना अंतर्गत युवक का कटा हाथ मिलने से फैली सनसनी
तेल मिल में हादसे के बाद परिजन ने फेंक दिया था नदी में

Satna News: मझगवां थाना अंतर्गत पिण्डरा के पास एक व्यक्ति का कटा हाथ मिलने से सनसनी फैल गई। टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि नदी की तरफ गए ग्रामीणों ने कुत्तों के झुंड को हाथ नोचते देखकर भगाया और थाने में सूचना दी, जिस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे एहतियात के साथ हाथ को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं पूरे इलाके में हत्या अथवा किसी हादसे को लेकर चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया।

तब सामने आई हकीकत

इसी बीच सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित होते ही कुछ लोगों ने संपर्क कर बताया कि भगड़ा निवासी पंकज पुत्र सद्धू पटेल का हाथ बीते 24 अक्टूबर को तेल मिल में काम करते समय कट गया था, जिसे परिजन हॉस्पिटल लेकर गए थे, लेकिन तब तक कटा हिस्सा बुरी तरह खराब होने के कारण ऑपरेशन कर जोड़ने की स्थिति में नहीं था।

ऐसे में परिवार के लोगों ने उस कटे हाथ को जमीन में गाड़ने की बजाय नदी में फेंक दिया, जिसे कुत्ते बाहर निकाल लाए। फिलहाल पीडि़त युवक का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।

Created On :   29 Oct 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story