Satna News: एनएसयूआई का हंगामा, आखिर क्या है रुम नंबर-6 का रहस्य!

एनएसयूआई का हंगामा, आखिर क्या है रुम नंबर-6 का रहस्य!
पीएमश्री एक्सीलेंस पीजी कॉलेज: कहने को रिकार्ड कक्ष, वर्षों से सफाई नहीं, मगर बंद कमरे में सजा था साफ सुथरा बेड

Satna News: पीएम श्री शासकीय स्वशासी महाविद्यालय परिसर में मंलगवार की दोपहर उस वक्त हालात हंगामाई हो गए जब महिला प्राधापकों की सम्मान रक्षा के मुद्दे पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का हुजूम कार रैली की शक्ल में मौके पर पहुंचा। सीएसपी डीपी सिंह चौहान और टीआई सुदीप सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात थे। पीछे से एसडीएम (सिटी) राहुल सिलाडिया भी पहुंच गए।

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आनंद पांडेय के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए कि कॉलेज में महिला प्राध्यापकों का सम्मान सुरक्षित नहीं है। अराजकता इस कदर है अदने से कर्मचारी भी बदसलूकी करते हैं। आनंद पांडेय ने आरोप लगाए कि सत्ताधारी दल को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए प्राचार्य एससी राय ने प्राध्यापकों से एक -एक हजार की चंदा वसूली की है। इस दौरान एनएसयूआई के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में जनभागीदारी के 8 अतिथि विद्वानों को बाहर करने और चहेतों को उपकृत करने के भी आरोप हैं।

और, यूं खोला गया बंद कमरे का ताला

एनएसयूआई के प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए कि कालेज का रुम नंबर 6 अनैतिक गतिविधियों का केंद्र है। दिन भर बंद रहने वाला यह रहस्यमयी कमरा प्राय: रात 8 बजे के बाद खुलता है। भारी जद्दोजहद के बीच एसडीएम, सीएसपी और टीआई की मौजूदगी में रुम नंबर 6 का ताला खोला गया। कमरे की खिड़कियां चारों ओर से लोहे की बड़ी -बड़ी अलमारियों से पैक थीं। उन पर धूल की परत थी। मकड़ी के जाले भी लगे थे। इन्हीं अलमरियों के बीच इस कमरे में अगर कुछ साफ सुथरा था तो महज एक बेड। एनएसयूआई का आरोप है कि यह रुम नंबर-6 का अधूरा रहस्य है?

तीन छात्राओं ने एसडीएम को सुनाई व्यथा

मांग पत्र पर प्रभावी अमल के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन दोपहर 4 बजे खत्म हुआ। इसी बीच तीन छात्राओं ने एसडीएम और सीएसपी से मिलकर प्राचार्य पर आरोप लगाए। छात्राओं ने जुलाई माह की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी एक सहेली का मोबाइल लेकर प्राचार्य ने इंस्टाग्राम और अन्य चैटिंग चेक की ब्वॉय फ्रेंड के बारे में जानकारी भी चाही। इस दौरान उन्होंने अपने कक्ष की कुंडी बंद कर ली थी। इस केस में अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।

महिला आयोग के हस्तक्षेप से जांच में है, महिला प्राध्यापकों की प्रताडऩा का मामला

पीएम श्री शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रताडि़त कुछ महिला प्राध्यापकों ने प्राचार्य सुरेश चंद्र राय, प्राध्यापक विनोद रस्तोगी और लिपिक आशीष तिवारी के खिलाफ इसी साल जुलाई में राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी। शिकायत में इन तीनों पर केबिन में बुला कर पुरुषों के सामने बेइज्जती करने, मजाक उड़ाने, देर शाम तक रोक कर रखने के आरोप हैं। आरोप यहां तक है कि कुछ ऐसी गतिविधियां हैं कि जिन्हें कह पाना मुश्किल है। महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद

उच्च शिक्षा के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ने जांच की जिम्मेदारी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक रीवा को सौंपी है। आरोप है कि राजनैतिक रसूख के चलते जांच औपचारिकता बन कर रह गई है।

इनका कहना है-

सख्त प्रशासनिक कार्यवाही करने के कारण एक सुनियोजित साजिश के तहत इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। सभी आरोप निराधार एवं मनगढ़ंत हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही भी होनी चाहिए।

एससी राय, प्राचार्य स्वशासी महाविद्यालय

Created On :   29 Oct 2025 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story