Satna News: घर में घुसकर चोरी करने का आरोपी बंदी, 5 लाख की ज्वेलरी बरामद

घर में घुसकर चोरी करने का आरोपी बंदी, 5 लाख की ज्वेलरी बरामद
अज्ञात बदमाश दबे पांव घर में घुसा और बेडरूम के लॉकर में रखे सोने-चांदी के आभूषण समेत 20 हजार रुपए लेकर चंपत हो गया।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के भैसाखाना में एक घर से लाखों की चोरी का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, जिसके कब्जे से 5 लाख की ज्वेलरी जब्त की गई है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर की रात को अमर पुत्र रामगोपाल कोरी, निवासी नवदुर्गा चौक, खाना खाने के बाद पत्नी के साथ घूमने चले गए थे, जबकि मां और बच्चे घर पर थे, इसलिए दरवाजा ठीक से बंद नहीं किया था। जिसका फायदा उठाकर कोई अज्ञात बदमाश दबे पांव घर में घुसा और बेडरूम के लॉकर में रखे सोने-चांदी के आभूषण समेत 20 हजार रुपए लेकर चंपत हो गया।

एक सप्ताह तक चली खोजबीन

घर लौटने पर चोरी की बात पता चलते ही अमर ने कोतवाली में शिकायत की, जिस पर कायमी कर जांच प्रारंभ की गई और एक सप्ताह की जद्दोजहद के बाद आरोपी रोहन पुत्र सुरेश जाटव 20 वर्ष, निवासी बजरहा टोला को पकड़ लिया गया। उक्त आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए 5 लाख कीमत के आभूषण बरामद करा दिए, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ चोरी समेत कई गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं, जिनमें वह जेल की हवा भी खा चुका है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक वसीम मंसूरी और कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   28 Oct 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story