Satna News: हमले के आरोपियों पर हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज

हमले के आरोपियों पर हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज
मुख्य आरोपी की तलाश में की जा रही छापेमारी

Satna News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस चौक के पास राजीव पुत्र रमेश चौधरी 22 वर्ष, निवासी पुष्पराज कॉलोनी, को घेरकर लात-घूसों से मारपीट कर धारदार हथियार से जान लेने की कोशिश पर पुलिस ने आरोपी सौरभ ठाकुर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया है। कायमी के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास प्रारंभ किए गए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ असामाजिक तत्व हाथों में चाकू, बका, तलवार लेकर एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे थे, तो वहीं बीच-बचाव करने वालों को भी धमका रहे थे।

पीडि़त की हालत गंभीर

इस घटना में राजीव बुरी तरह जख्मी हो गया था, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई, लिहाजा पुलिस ने प्राथमिक जांच के पश्चात अपराध पंजीबद्ध कर लिया। मुख्य आरोपी सौरभ की तलाश के लिए एक टीम बनाई गई है, जिसके मिलते ही अन्य हमलावरों की पहचान भी आसान हो जाएगी। बताया गया है कि पीडि़त के साथ आरोपियों का कोई पुराना विवाद था, जिसकी रंजिश के चलते यह घटना की गई।

Created On :   27 Oct 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story