Satna News: अड़ीबाजी के आरोपियों ने पुलिस पर तानी नकली पिस्टल, गिरफ्तार

अड़ीबाजी के आरोपियों ने पुलिस पर तानी नकली पिस्टल, गिरफ्तार
भेजे गए सेंट्रल जेल, कार और चाकू भी जब्त

Satna News: कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है, असामाजिक तत्वों में अब पुलिस का जरा भी डर नहीं रह गया है। आए दिन पुलिसकर्मियों पर हमले और मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं, तो बेखौफ आरोपी अब खाकी धारियों पर पिस्टल तानने में भी गुरेज नहीं करते। ऐसा ही एक घटनाक्रम सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घटित हुआ, जहां अड़ीबाजी में वांछित 2 आरोपियों ने पुलिस पार्टी को डराने के लिए नकली पिस्टल का इस्तेमाल किया, हालांकि उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं रही।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अहरी टोला निवासी मेदनी दत्त शुक्ला पुत्र राजाभइया शुक्ला 65 वर्ष, के साथ बीते 12 अक्टूबर की रात को गढिय़ा टोला चौराहे के पास आरोपी राहुल उर्फ टुल्ली पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद सिंह 30 वर्ष, निवासी बगहा और अनिल पुत्र गुुरुशरण सिंह 41 वर्ष, निवासी पौराणिक टोला, ने रास्ता रोककर अड़ीबाजी की घटना को अंजाम दिया था।

बना रहे थे दूसरी वारदात की योजना

पीडि़त से शिकायत मिलने पर अपराध पंजीबद्ध कर दोनों की तलाश प्रारंभ की गई और 23 अक्टूबर की रात को मुखबिर की सूचना पर बगहा बाइपास में दबिश दी गई, तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर पिस्टल तान दी, जिससे पुलिसकर्मी सकते में आ गए। हालांकि जल्दी ही स्थिति को संभालते हुए पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया और पिस्टल कब्जे में ले ली। तब पता चला कि उक्त बंदूक नकली है।

ऐसे में आरोपियों के खिलाफ अड़ीबाजी की प्लानिंग और पुलिस पर पिस्टल तानने के लिए दो नए प्रकरण पंजीबद्ध कर शुक्रवार की शाम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। उनके कब्जे से एक चाकू और कार भी जब्त की गई है। इस कार्रवाई में टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार, एएसआई रामगोपाल ठकुरिया, प्रधान आरक्षक विवेक दुबे, विकास सिंह, प्रवीण तिवारी, अविनय शर्मा, रवि पांडेय, शरद मिश्रा, आरक्षक अंकेश मरमट, कृष्णरंजन सिंह, ज्योति सिंह और प्रीति शुक्ला ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   25 Oct 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story