- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मैहर नगर में रिटायर्ड रेलकर्मी की...
Satna News: मैहर नगर में रिटायर्ड रेलकर्मी की तालाब में मिली लाश

Satna News: मैहर नगर के गर्बधा तालाब में बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी मंगलदीन पुत्र वंश गोपाल द्विवेदी 68 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती, अकसर घर से बाहर रहा करते थे। गुरुवार शाम को भी तरकीबन 5 बजे वह बिना बताए घर से निकल गए और रात में नहीं लौटे, ऐसे में परिजनों ने उनकी तलाश नहीं की।
शुक्रवार की सुबह किसी ने गर्बधा तालाब में एक लाश उतराती देखकर पुलिस को सूचित किया, तो जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने ही मृतक की पहचान मंगलदीन द्विवेदी के रूप में कर ली, जिसके बाद परिजनों को बुलाकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बुजुर्ग तालाब के पानी में कैसे डूबे।
Created On :   25 Oct 2025 1:34 PM IST












