- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अड़ीबाजी की दो वारदातों में 10 माह...
Satna News: अड़ीबाजी की दो वारदातों में 10 माह से वांटेड इनामी गिरफ्तार

Satna News: रास्ता रोककर दो युवकों के साथ गाली-गलौज कर शराब पीने के लिए पैसे मांगने और मारपीट करने के मामले में 10 महीने से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी मनीष शुक्ला पुत्र इंद्र प्रसाद 25 वर्ष, निवासी चिल्ला, को जैतवारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि 10 फरवरी 2025 की रात को गोरेलाल पुत्र भल्ला सेन निवासी कटिंगा और बद्री पुत्र कल्लू अहिरवार निवासी चिल्ला, को अलग-अलग जगह पर रोककर आरोपी मनीष शुक्ला ने रंगदारी मांगी और पीडि़तों के मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट भी किया। तब पीडि़तों की रिपोर्ट पर अड़ीबाजी, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत कायमी की गई, लेकिन आरोपी गांव छोडक़र फरार हो गया और लंबे समय तक अज्ञात स्थान पर छिपकर फरारी काटता रहा। ऐसे में पुलिस अधीक्षक की तरफ से उसकी धरपकड़ के लिए इनाम घोषित कर दिया गया। लगभग 10 महीने तक चली तलाश के बाद गुरुवार की सुबह आरोपी को पकड़ लिया गया।
Created On :   24 Oct 2025 7:22 PM IST












