Satna News: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 3.80 लाख की 6 मोटरसाइकिल बरामद

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 3.80 लाख की 6 मोटरसाइकिल बरामद
सभी आरोपियों को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Satna News: मैहर जिले की कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि सोमवार शाम को पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के संदेह पर मार्केट एरिया में बाइक पर सवार तीन लोगों को रोककर पूछताछ की गई, तो उक्त युवक गोलमोल जवाब देकर बच निकलने की कोशिश करने लगे। ऐसे में सख्ती से सवाल-जवाब किए गए तो आरोपी अजय पुत्र बालकिशन विश्वकर्मा 24 वर्ष, निवासी डांड़ी, हाल सराय मोहल्ला, किशन पुत्र राजेश अग्रवाल 20 वर्ष, निवासी गाजन, हाल पटेहरा, थाना मैहर और मोहित पुत्र अनिल सिंह 27 वर्ष, निवासी गाजन, थाना रामपुर बाघेलान, ने उक्त बाइक समेत 5 अन्य मोटरसाइकिल अलग-अलग जगह से चोरी करने का खुलासा कर दिया।

भेजे गए उप जेल

तब उनकी निशानदेही पर बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएक्स 7324, एमपी 19 एमजे 8659, एमपी 19 एमएन 0487, एमपी 19 एनए 9993, एमपी 19 एमपी 3433 और एक बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस को जब्त किया गया, जिनकी कुल कीमत 3 लाख 80 हजार रुपए निकाली गई। सभी आरोपियों को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई अशोक सिंह, कुलदीप पटेल, प्रधान आरक्षक रवीन्द्र दोहरे, श्रवण सोनी, अरविंद सेन, संजय सिंह, विपिन सोधिया, आरक्षक संदीप सिंह और सुशील द्विवेदी ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   15 Oct 2025 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story