- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बाइक की डिग्गी का लॉक तोड़कर चोर ने...
Satna News: बाइक की डिग्गी का लॉक तोड़कर चोर ने उड़ाए 9 लाख रुपए

Satna News: नागौद थाना अंतर्गत अमदरी में टीचर की बाइक की डिग्गी का लॉक तोडक़र अज्ञात बदमाश ने 9 लाख रुपए पार कर दिए। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है, तो वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय विद्यालय अमदरी में पदस्थ शिक्षक कामता प्रसाद वर्मा निवासी पथरौंधा, को सतना में किसी परिचित तक 9 लाख रुपए पहुंचाने थे, जिसके लिए सोमवार सुबह वह घर से ही 3 लाख की रकम लेकर निकले और 6 लाख नागौद में संचालित एसबीआई ब्रांच से निकालकर बाइक की डिग्गी में रख लिए। इसके बाद वह स्कूल चले गए और बाइक खड़ी कर शैक्षणिक कार्य में लग गए। इसी बीच किसी बदमाश ने डिग्गी का लॉक तोडक़र 9 लाख रुपए पार कर दिए।
तब मचा हडकंप
शाम करीब 4 बजे जब कामता प्रसाद स्कूल से बाहर आए तो डिग्गी से पैसे गायब देखकर उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने आसपास खोजबीन करने के बाद थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम फौरन जांच में जुट गई। उनके घर से नागौद और बैंक से लेकर स्कूल के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के लिए एक टीम को दौड़ाया गया, तो मुखबिरों को सक्रिय कर संदिग्धों की जानकारी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि पैसे पार करने वाला बदमाश बैंक से ही टीचर के पीछे लग गया था।
Created On :   14 Oct 2025 5:24 PM IST