Satna News: साफ करने के बहाने सोने के जेवर ले उड़े ठग, उचेहरा कस्बे के वार्ड-1 में वारदात से मचा हड़क़ंप

साफ करने के बहाने सोने के जेवर ले उड़े ठग, उचेहरा कस्बे के वार्ड-1 में वारदात से मचा हड़क़ंप
उचेहरा कस्बे में गहने चमकाने के बहाने दो बदमाशों ने एक महिला के गहने पार कर दिए, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहनाज पति इस्नैन अली, निवासी वार्ड-1 कटरा मोहल्ला, बुधवार की दोपहर को घर में काम कर रही थी

Satna News: उचेहरा कस्बे में गहने चमकाने के बहाने दो बदमाशों ने एक महिला के गहने पार कर दिए, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहनाज पति इस्नैन अली, निवासी वार्ड-1 कटरा मोहल्ला, बुधवार की दोपहर को घर में काम कर रही थी, तभी दो लोग पाउडर से पुराने गहने साफ करने की पुकार लगाते हुए दरवाजे पर आ गए। तब उनकी बातों में आकर महिला ने लॉकेट समेत सोने की मनचली और कान के टप्स साफ करने के लिए दे दिए। इसी दौरान ठगों ने ध्यान बंटाने के लिए महिला को अंदर से चांदी के गहने लाने के लिए भेज दिया, मगर कुछ मिनट के अंदर ही जब शहनाज वापस आई तो ठग गायब हो चुके थे। उसने तुरंत शोर मचाकर परिजनों और पड़ोसियों को अवगत कराया, जो बदमाशों की तलाश में इधर-उधर निकले, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला, ऐसे में परेशान पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।


Created On :   4 Dec 2025 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story