Satna News: लापता नाबालिग को गुजरात से खोज लाई पुलिस, दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

लापता नाबालिग को गुजरात से खोज लाई पुलिस, दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बदेरा पुलिस ने लापता नाबालिग को गुजरात के बड़ोदरा से खोज निकालने के साथ अपहरण-दुष्कर्म के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीआई अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग बीते 24 नवंबर को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई

Satna News: बदेरा पुलिस ने लापता नाबालिग को गुजरात के बड़ोदरा से खोज निकालने के साथ अपहरण-दुष्कर्म के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीआई अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग बीते 24 नवंबर को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई, जिसके परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की गई, तो मुखबिरों के साथ साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया। इसी दौरान नाबालिग के गुजरात में होने का सुराग मिला, जिस पर फौरन एक टीम को उसकी दस्तयाबी के लिए रवाना किया गया, जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने बड़ोदरा पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से डेशर थाना क्षेत्र के जूना केशराना मुवाडा गांव में दबिश देकर नाबालिग को खोज निकालने के साथ आरोपी सतीश वादी पुत्र रमन भाई 19 वर्ष, को भी हिरासत में ले लिया।

फ्री-फायर गेम के जरिए हुई थी दोस्ती ---

दस्तयाबी के बाद जब नाबालिग से पूछताछ की गई तो उसने कुछ महीने पहले मोबाइल पर फ्री-फायर गेम खेलने के दौरान आरोपी सतीश से संपर्क होने और फिर धीरे-धीरे फोन पर बातचीत के बाद नजदीकियां बढऩे का खुलासा किया, उसी के बहकावे पर लडक़ी ने घर से भागकर बड़ोदरा जाने की बात कही, जहां से आरोपी उसे अपने साथ गांव ले गया और कई दिन तक रेप किया। मंगलवार शाम को आरोपी और पीडि़ता को मैहर लाया गया, जहां बुधवार की सुबह कोर्ट में बयान के बाद धारा बढ़ाते हुए आरोपी सतीश को जेल भेज दिया गया।


Created On :   4 Dec 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story