Seoni News: ठंड से सेहत पर खतरा,हार्ट अटैक व बीपी के मरीज बढ़ेे

ठंड से सेहत पर खतरा,हार्ट अटैक व बीपी के मरीज बढ़ेे
जिला अस्पताल की ओपीडी में एक दिन में पहुंच रहे 500 से अधिक मरीज, डॉक्टर बोले ठंड से बचाव जरूरी

Seoni News: ठंड का मौसम हेल्दी माना जाता है, लेकिन उतना सेहत के लिए खतरनाक भी। कुछ लोग ठंड के मौसम को लेकर एंजॉय करते हैं, लेकिन यह सेहत के लिए कभी भी नुकसानदायक हो सकता है। थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। यही वजह है कि ठंड के मौसम में हार्ट अटैक की समस्याएं आती हैं। दस दिनों में आठ लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट और बीपी के मरीजों को समझाइश भी दी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार ठंड से बचाव जरूरी है।

नवम्बर माह में आए मरीज

दिनांक ओपीडी

17 - 938

18 - 893

19 - 834

20 - 890

21- 775

22 - 726

23 - 206

24 - 1077

25 - 1094

26 - 925

27 - 890

वायरल फीवर के आ रहे मरीज

पिछले कुछ दिनों से मौसम में चल रहे उतार चढ़ाव से लोगों की सेहत पर असर भी पड़ा है। वायरल फीवर के अलावा सर्दी खासी के मरीज भी आ रहे हैं। इस जद में बच्चे भी अधिक आ रहे हैं। बच्चा वार्ड में भी बच्चे अधिक आ रहे हैं। इसके अलावा बच्चों की ओपीडी में भीड़ अधिक है। बड़ी उम्र के लोग अधिक और कम बीपी और शुगर की शिकायत लेकर अस्पताल आ रहे हैं। जिला अस्पताल में गुरुवार को ओपीडी में 890 मरीज पहुंचे थे।

जिले में दस दिन में हार्ट अटैक से आठ की मौत

जानकारी के अनुसार जिले में दस दिनों में हार्ट अटैक से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सेअधिकांश 50 वर्ष से अधिक के लोग हैं। लखनादौन में 99 वर्षीय, धनौरा में 60 वर्षीय घंसौर में 62 वर्षीय, बरघाट में 68 वर्षीय और छपारा में 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो चुकी है जबकि केवलारी में 54 वर्षीय, कुरई में 55 वर्षीय, उगली में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है।

हार्ट अटैक और लकवे की संभावना

जिला अस्पताल के डॉ दीपक अग्निहोत्री ने बताया कि ठंड के मौसम में हार्ट अटैक और पैरालिसिस (लकवा) की शिकायत बढ़ जाती है। ठंड में रक्त गाढ़ा हो जाता है और थक्का जमने लगता है। ऐसे में रक्त संचार बराबर नहीं हो पाता। इससे हार्ट अटैक और लकवा की संभावना बढ़ जाती है। जरूरी है कि ठंड से बचें और गर्म कपड़े पहनें। डॉक्टर की सलाह पर दवाओं को लेते रहें। ज्यादा तला भोजन, अधिक नमक और मसालेदार भोजन से परहेज करें। मौसमी फल और सब्जियां भरपूर लेते रहेें। इसके अलावा योग और कसरत भी करते रहें।

इस माह अधिक व कम तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम

17 24.4 10.4

11 26.0 12.0

10 26.2 12.4

09 28.2 15.0

27 27.2 16.0

23 28.4 16.2

24 28.2 17.4

(नोट-तापमान डिसे में)

बाजार में बढ़ी मांग

ठंड के मौसम को लेकर अधिकांश लोग कहीं भी लापरवाही नहीं करना चाहते। यही कारण कि वे सेहत को लेकर काफी गंभीर भी हैं। यही कारण कि बाजार में ठंड से बचाव के लिए खरीददारी भी हो रही है। लोग गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, मफलर, कैप, मौजे, इनर, हैंड ग्लब्स आदि) खरीद रहे हैं। इसके अलावा कंबल, रजाई की भी मांग अधिक है। लोग पानी गर्म करने के हीटर, गीजर, कोयले और लकड़ी की मांग भी कर रहे हैं। लोगों को ठण्ड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखा जा रहा है। लेकिन नगर पालिका द्वारा अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं जिसके कारण लोगों को कचरा, पॉलीथिन जलाकर ठण्ड से बचने का प्रयास किया जा रहा है। मार्निंग वॉक में भी लोग कम ही दिखाई दे रहे हैं।

Created On :   28 Nov 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story