- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एडीजीपी एससीआरबी ने किया एसपी ऑफिस...
Satna News: एडीजीपी एससीआरबी ने किया एसपी ऑफिस का निरीक्षण

Satna News: आधुनिकीकरण की दिशा में बढ़ रही मध्यप्रदेश पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से काम कर रही है। आईपीसी की जगह अस्तित्व में आए बीएनएस और बीएनएसएस कानून के बाद कई तरह के बदलाव हुए हैं, जिनके संबंध में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के साथ नए फार्मेट पर स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की जानकारी अपडेट कर इंटरनेट पर अपलोड किया जा रहा है।
इसके जरिए सभी तरह के अपराध और अपराधियों का लेखा-जोखा एक क्लिक पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। नई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अब तक उठाए गए कदमों की जमीनी हकीकत जानने के लिए एडीजीपी (एससीआरबी) जयदीप प्रसाद ने जोन स्तर पर मीटिंग लेकर आवश्यक जानकारी हासिल करने के साथ दिशा-निर्देश भी दिए।
ये रहे मौजूद
जोनल मीटिंग के पश्चात एडीजीपी श्री प्रसाद ने चित्रकूट का दौरा किया, तो वापसी के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला स्तर पर की गई कार्रवाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उनके साथ डीआईजी हेमंत चौहान, एसपी हंसराज सिंह, एएसपी डॉ. शिवेश सिंह बघेल, प्रेमलाल कुर्वे, सीएसपी डीपी सिंह चौहान और शहर के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Created On :   26 Nov 2025 1:36 PM IST












