- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रेप के 3 अलग-अलग मामलों में 3 आरोपी...
Satna News: रेप के 3 अलग-अलग मामलों में 3 आरोपी गिरफ्तार

Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपहरण और दुष्कर्म के 3 प्रकरणों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में सभी को जेल भेज दिया गया।
केस-1
बदेरा टीआई अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि बीते 22 अगस्त को थाना क्षेत्र से लापता 16 वर्षीय नाबालिग को तीन माह की खोजबीन के बाद नरसिंहपुर जिले के करेली क्षेत्र से खोज निकाला गया, जिसने पूछताछ के दौरान दिए गए बयान में पूर्व से परिचित सूरज पुत्र मनसुखलाल कोल 19 वर्ष, निवासी बगहईया, थाना बरही, जिला कटनी, के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और शादी कर लगातार दैहिक शोषण करने का खुलासा किया। उक्त बयान पर रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा कर आरोपी सूरज कोल को नरसिंहपुर जिले के करेली थाना अंतर्गत राकई बसेडी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वहां काफी समय से मजदूरी कर रहा था। रविवार सुबह आरोपी को न्यायालय में पेश कर मैहर जेल भेज दिया गया।
केस- 2
सिविल लाइन क्षेत्र में 10वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी राजकरण पुत्र चुनबादा चौधरी 21 वर्ष, निवासी भाद, को पुलिस ने रविवार सुबह न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि बीते 21 सितंबर को 15 वर्षीय पीडि़ता जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी आ धमका और डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।
इसके बाद भी कई बार आरोपी ने उसके साथ ज्यादती की, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने 21 नवंबर को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर शनिवार की शाम को ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
केस- 3
मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से दुष्कर्म के आरोपी दीनदयाल उर्फ ललवा पुत्र सूरजदीन कुशवाहा 33 वर्ष, को उचेहरा पुलिस ने रविवार की सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि 21 नवंबर की शाम को गर्भवती पत्नी की मदद और खाना बनाने के लिए आरोपी ने 20 वर्षीय विक्षिप्त युवती को घर पर बुलाया और कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह बात पता चलने पर परिजनों ने शनिवार की शाम को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कायमी कर पुलिस ने रात में ही आरोपी दीनदयाल को पकड़ लिया था।
Created On :   24 Nov 2025 4:18 PM IST












