- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- स्टेट हाइवे के गड्ढे में टायर फंसने...
Satna News: स्टेट हाइवे के गड्ढे में टायर फंसने से बस बेकाबू होकर खेत में घुसी, 12 घायल

Satna News: मैहर कोतवाली अंतर्गत सोनवारी के पास सड़क पर बने गड्ढे में टायर फंसने से बस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी, इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें से 3 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर को एक यात्री बस मैहर से सवारी लेकर करही जा रही थी, इस दौरान स्टेट हाइवे 11 पर जैसे ही सोनवारी के पास पहुंची, तभी सड़क पर बने बड़े से गड्ढे के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और खेत में जा घुसी। यह दुर्घटना होते ही बस में चीख-पुकार मच गई तो वहीं रास्ते से गुजर रहे लोगों ने रुककर मदद करते हुए अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
घायलों को भेजा अस्पताल
12 यात्रियों को एंबुलेंस और एफआरवी के जरिए सिविल अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद 9 पीडि़त घर चले गए, जबकि प्रेमबाई पति लालजी केवट 35 वर्ष, निवासी डेल्हा, विनय पुत्र ओम सिंह 32 वर्ष, निवासी कड़वा और सीमा पति राजेश रजक 42 वर्ष, निवासी डेल्हा, को भर्ती कर लिया गया। गंभीर चोट के चलते सीमा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Created On :   21 Nov 2025 2:08 PM IST












