Satna News: होटल में विवाद के बाद किराना व्यापारी को कार से कुचलने की कोशिश

होटल में विवाद के बाद किराना व्यापारी को कार से कुचलने की कोशिश
सामने आया सीसीटीवी फुटेज, 2 के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत लालता चौक के पास मामूली विवाद के बाद कार सवार दो लोगों ने पैदल जा रहे किराना व्यापारी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यह घटना सामने आते ही पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि विक्की उर्फ राहुल पुत्र रमेश सिंह 33 वर्ष, निवासी आदर्श नगर-हवाई पट्टी, थाना कोलगवां, मंगलवार रात को किराना दुकान बंद कर लालता चौक के पास संचालित मेघदूत होटल में खाना खाने गया था, जहां नशे की हालत में हंगामा कर रहे अतीक उर्फ बुच्चा और शेरू नामक युवकों से उसकी बहस हो गई।

होटल से निकलते ही वारदात को दिया अंजाम

हालांकि होटल स्टॉफ और साथियों के बीच में आने के बाद विवाद थम गया और आरोपी होटल से चले गए, लेकिन जैसे ही रात करीब 12 बजे राहुल और उसके साथ होटल से निकलकर अपनी गाड़ी की तरफ बढ़े, तभी पहले से घात लगाकर बैठे अतीक और शेरू तेजी से कार दौड़ाते हुए राहुल उर्फ विक्की को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकले।

इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे उसके साथी तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए तो वहीं घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। तब टीआई रावेन्द्र द्विवेदी अपनी टीम के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और पीडि़त का बयान दर्ज करने के साथ घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें घटनाक्रम साफ नजर आ रहा था। ऐसे में बीएनएस की धारा 109(1) के तहत कायमी कर आरोपियों की धरपकड़ के पयास प्रारंभ कर दिए हैं।

Created On :   20 Nov 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story