- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रक के सामने से बिजली की तार हटा...
Satna News: ट्रक के सामने से बिजली की तार हटा रहे मजदूर की करंट से मौत

Satna News: रामनगर थाना अंतर्गत छिरहाई गांव में सडक़ निर्माण के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि रीवा जिले के गोविंदगढ़ निवासी ठेकेदार शिब्बू सिंह को छिरहाई में सडक़ पर डामरीकरण का काम मिला है, जिसके लिए मंगलवार रात को उन्होंने एक ट्रक डामर मंगवाया था। तकरीबन साढ़े 11 बजे ट्रक गांव पहुंचा तो बस्ती की तरफ जाने वाली सर्विस लाइन के नीचे लटकने के कारण रुक गया।
तार को उठाते ही लगा झटका
ऐसे में श्रमिक कल्लू पुत्र अगानू कोल 42 वर्ष, निवासी मौहरिया-जगन्नाथ, थाना अमरपाटन को एक बड़ी सी लकड़ी लेकर तार हटाने का जिम्मा दिया गया, पर जैसे ही उसने लटक रही विद्युत तार को उठाया तो करंट का जोर का झटका लगा और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। यह घटना होते ही ठेकेदार और साथी कर्मचारी कल्लू को रामनगर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। तब पुलिस ने मृतक के बेटे विकास रावत के बयान पर मर्ग कायम कर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
Created On :   20 Nov 2025 2:35 PM IST












