- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कोठी डबल सुसाइड, जिला अस्पताल में...
Satna News: कोठी डबल सुसाइड, जिला अस्पताल में डॉक्टर पैनल ने किया दोनों शवों का पोस्टमार्टम

Satna News: कोठी कस्बे के गढ़ी मोहल्ला स्थित एक घर में सोमवार की दोपहर को साड़ी से बने फंदे पर एक साथ लटके मिले नेहा पति मनीष द्विवेदी (26), निवासी सेमरी, थाना कोटर और रोहित पुत्र रामकृष्ण मिश्रा (30) वार्ड-10 (कोठी) के शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार की दोपहर को जिला चिकित्सालय की मरचुरी में तीन सदस्यी डॉक्टर पैनल से कराया गया, जिसमें आरएमओ डॉ. शरद दुबे, महिला चिकित्सक डॉ. पुन्नम और डॉ. अम्बरीश शामिल थे। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी पुलिस की फॉरेंसिक टीम के सदस्य मुकेश यादव के द्वारा की गई। हालांकि अभी विस्तृत रिपोर्ट सामने नहीं आई है, मगर प्राथमिक तौर पर डॉक्टर टीम दोनों की मौत को आत्महत्या मान रही है।
एक ही फंदे पर लटकते मिले थे महिला और पुरुष
गौरतलब है कि जून 2023 में 65 वर्षीय ससुर की हत्या पर 6 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आई नेहा द्विवेदी अपने बेटे को लेकर कोठी आ गई थी, जहां किराये पर कमरा लेने के साथ ब्यूटी पार्लर में काम भी करती थी। पति मनीष बीच-बीच में आता-जाता रहता था, लेकिन पिछले 10 दिनों से वह पत्नी और बेटे से मिलने नहीं आया था।
इसी कस्बे में उसकी ननद की भी ससुराल है, जिसके देवर रोहित मिश्रा से महिला की नजदीकियां बढ़ गईं। हालांकि कुछ महीने पहले उसने कोठी थाने में रोहित के खिलाफ परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी, मगर बाद में वापस कर ली थी। सोमवार की दोपहर को घर से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी ने ननद के बेटे को सूचित किया, जो मां के साथ मौके पर पहुंचा, तब नेहा और रोहित के शव फंदे पर लटकते मिले।
Created On :   19 Nov 2025 2:48 PM IST












