Satna News: मारपीट में घायल युवक की मौत, शव लेकर मैहर कोतवाली पहुंचे परिजन

मारपीट में घायल युवक की मौत, शव लेकर मैहर कोतवाली पहुंचे परिजन
पुलिस ने शिकायत लेकर पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की बात कही है।

Satna News: मैहर जिले के गोरइया गांव में एक सप्ताह पहले हुई मारपीट में घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जिसके खिलाफ परिजन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराने शव लेकर कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने शिकायत लेकर पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की बात कही है। टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि बीते 12 नवंबर को बृजभान पटेल पुत्र बद्री प्रसाद पटेल 35 वर्ष, का विवाद गांव के ही एक लडक़े से हो गया था, जिसने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी।

इस घटना में बृजभान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर हालत नहीं सुधरी तो डॉक्टर ने सतना रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में मंगलवार दोपहर को युवक ने दम तोड़ दिया। तब पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, लिहाजा घर के लोग एंबुलेंस के साथ रात 9 बजे कोतवाली पहुंच गए।

इस मामले में झगड़े वाले दिन युवक के परिजनों ने सामान्य मारपीट की शिकायत सौंपी थी, जिसकी जांच चल रही थी। वहीं अब मौत होने पर विस्तृत पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   19 Nov 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story