- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रेत के अवैध परिवहन पर पुलिस ने...
Satna News: रेत के अवैध परिवहन पर पुलिस ने पकड़े 2 हाइवा

Satna News: शहडोल जिले के कुबरी से रामनगर के रास्ते रेत के अवैध परिवहन में लिप्त माफिया के खिलाफ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो वाहन पकड़ लिए, जिनका पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है। टीआई विजय त्रिपाठी ने बताया कि रात के समय क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
इस दौरान कुबरी-बेला मार्ग पर रविवार और सोमवार की दो लगातार रातों को हाइवा क्रमांक एमपी 17 जेडएन 5161 एवं एमपी 18 जेडडी 5440 संदिग्ध स्थिति में तेजी से सडक़ पर दौड़ते दिखे, जिनको रोककर तलाशी ली गई तो उनमें रेत लोड मिली, मगर जब वाहन चालकों से रेत परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए।
ऐसे में पंचनामा कार्रवाई कर दोनों हाइवा जब्त करते हुए थाना परिसर में खड़ा कराए गए तो अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन के साथ पत्र खनिज विभाग को भेज दिया गया।
Created On :   19 Nov 2025 1:38 PM IST












