- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शहर में महिला से दिनदहाड़े लूट पर...
Satna News: शहर में महिला से दिनदहाड़े लूट पर नाबालिग समेत 2 बंदी

Satna News: शहर में दिनदहाड़े महिला के साथ लूटपाट करने वाले नाबालिग समेत 2 आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि बीते 12 नवंबर की सुबह अर्पिता शर्मा पति प्रदीप कुमार, ड्यूटी के लिए जा रही थी, तब जगतदेव तालाब पेट्रोल पंप के पास बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडके 3994 पर आए तीन लड़को ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले।
पीड़िता की रिपोर्ट पर कायमी कर जांच शुरू की गई और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपियों को चिन्हित करते हुए आरोपी प्रिंस पुत्र राकेश सोनी 28 वर्ष, निवासी लखन चौक-टिकुरिया टोला, थाना कोलगवां, को नाबालिग साथी समेत पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से नकदी समेत 70 हजार की बाइक जब्त कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से प्रिंस को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह रीवा भेज दिया गया। इस मामले के फरार एक आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Created On :   19 Nov 2025 2:41 PM IST












