- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नाबालिग को हरियाणा से खोज लाई पुलिस
Satna News: नाबालिग को हरियाणा से खोज लाई पुलिस

- पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को अगवा करने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया है
- एसपी ने घोषित किया था 10 हजार का इनाम
Satna News: सिंहपुर थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग को पुलिस टीम हरियाणा के नूह कस्बे से खोज लाई है, जिसे पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि कुछ समय पहले 17 वर्षीय लडक़ी बिना बताए कहीं चली गई, जिसके परिजन की रिपोर्ट पर अपहरण का अपराध दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की गई, तो वहीं पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया।
इस काम के लिए मुखबिरों के साथ साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया। अंतत: काफी कोशिशों के बाद मिले सुराग पर एक टीम को हरियाणा के नूह कस्बे में भेजकर स्थानीय पुलिस की मदद से नाबालिग को दस्तयाब कर लिया गया। पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को अगवा करने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Created On :   19 Nov 2025 1:27 PM IST












