- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शराब दुकान में तोड़फोड़ और अड़ीबाजी...
Satna News: शराब दुकान में तोड़फोड़ और अड़ीबाजी के 4 आरोपी बंदी

Satna News: मुफ्त में शराब नहीं देने पर सतना नदी के पास स्थित शराब दुकान में तोडफ़ोड़ और सेल्समेन के साथ मारपीट करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि बीते 30 अक्टूबर को सूरज कुमार पुत्र स्वर्गीय विनोद सिंह राजपूत 28 वर्ष, निवासी कोल-मझौली, जिला औरंगाबाद-बिहार, जब सतना नदी तिराहे के पास संचालित शराब दुकान में काम कर रहा था, तभी आरोपी दीपक उर्फ मोनू पुत्र परशुराम शुक्ला 32 वर्ष, अजय उर्फ अज्जू पुत्र सुरेश जायसवाल 21 वर्ष, अमित पुत्र रमेश सोनी 27 वर्ष और सतीश पुत्र रमेश दाहिया 20 वर्ष, निवासी क्रिस्तुकुला चौक-पतेरी, थाना सिविल लाइन, आ धमके। आरोपियों ने सेल्समेन से फ्री में शराब मांगी तो उसने इंकार कर दिया, जिसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी और सूरज को बुरी तरह जख्मी कर दिया।
पीडि़त की रिपोर्ट पर दर्ज किया अपराध
पीडि़त की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 296(बी), 115(2), 119(1), 351(3), 324(4), 331(6) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई, जिन्हें सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। चारों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई हेमराज सिंह, दशरथ सिंह, आरक्षक अजीत सिंह और सुभाष पटेल शामिल रहे।
Created On :   18 Nov 2025 2:31 PM IST












