Satna News: नाबालिग छात्रा के फोन पर अश्लील फोटो-वीडियो भेजने का आरोपी बंदी

नाबालिग छात्रा के फोन पर अश्लील फोटो-वीडियो भेजने का आरोपी बंदी
  • पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
  • मामला सामने आते ही पुलिस टीम ने प्राथमिक जांच की

Satna News: चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्य साइबर सेल ने समूचे प्रदेश में एक महीने का विशेष अभियान चलाया था, जिसके तहत सभी जिलों में 30 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। इस कार्रवाई के तहत जिले में प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों की जांच के बाद 3 एफआईआर दर्ज की गईं थीं।

सी के तहत उचेहरा थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा के फोन पर आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भेजकर परेशान करने वाले आरोपी शेखर पुत्र रामाश्रय चौधरी 19 वर्ष, निवासी पिपरीकला, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ये थी शिकायत

टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि उचेहरा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग छात्रा सतना के किसी कॉलेज में पढ़ाई करती है। वह प्रतिदिन ट्रेन अथवा बस से आवागमन करती है। इसी दौरान पिपरीकला निवासी आरोपी शेखर चौधरी ने किसी तरह उसका फोन नंबर हासिल कर लिया और पहचान छिपाकर अश्लील मैसेज एवं फोटो-वीडियो भेजने लगा। पहले तो नाबालिग ने बदनामी के डर से चुप्पी साधे रखी, मगर जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी।

जांच के बाद की गई कायमी

यह मामला सामने आते ही पुलिस टीम ने प्राथमिक जांच की, जिसमें छात्रा की फरियाद सही पाई गई, लिहाजा परिजनों के साथ उसे थाने बुलाकर बीएनएस की धारा 79, पॉक्सो एक्ट की धारा 11/12 और आईटी एक्ट की धारा 67, 67(ए), 67(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई।

लगभग दो सप्ताह तक चली खोजबीन के बाद रविवार की सुबह आरोपी शेखर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया, तब उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   17 Nov 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story