Satna News: मोटर पंप चोर गिरोह का खुलासा 4 आरोपी गिरफ्तार,12 पंप जब्त

मोटर पंप चोर गिरोह का खुलासा 4 आरोपी गिरफ्तार,12 पंप जब्त
आरोपियों ने अलग-अलग जगह से 12 नग मोटर पंप चोरी करने का खुलासा किया।

Satna News: कोठी पुलिस ने थाना क्षेत्र से कुंआ, इंदारा से मोटर पंप चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 94 हजार रुपए कीमत के 12 नग मोटर पंप भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कैलाश दाहिया उर्फ चुनकी पिता राजमन दाहिया 19 वर्ष, निवासी बरहना भठिया, हाकिम यादव उर्फ राजा पिता रमेश यादव 22 वर्ष, निवासी रमपुरा, संतोष यादव उर्फ बुल्ली उर्फ भूरा पिता लक्ष्मन उर्फ भोले 20 वर्ष, निवासी रमपुरा और अमित कोल उर्फ बेटू पिता ददन 20 वर्ष, निवासी बरहना के नाम शामिल हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

ऐसे आए पकड़ में

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोरइया निवासी फरियादी राघवेन्द्र्र सिंह पिता मुजान सिंह ने 17 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15-16 अक्टूबर की दरमियानी रात गोरइया हार में उनके इंदारा में सिंचाई के लिए लगा पंप और वहीं पास में ही ददन यादव के खेत से एक अन्य मोटर पंप चोरी हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत कायमी कर मुखबिर के आधार पर उक्त आरोपियों को संदिग्ध मानते हुए अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, तो आरोपियों ने अलग-अलग जगह से 12 नग मोटर पंप चोरी करने का खुलासा किया।

Created On :   15 Nov 2025 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story