Satna News: बाइक सवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का संदेह

बाइक सवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का संदेह
पीड़ित को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया

Satna News: रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के सिधौली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई है, तो वहीं परिजनों ने अज्ञात नकाबपोश बदमाशों पर लूट और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बृजेन्द्र सिंह पुत्र राजाभइया सिंह 32 वर्ष, निवासी उटक्करपुर, थाना कोलगवां, के गंभीर रूप से घायल होने की खबर डायल 112 पर दी गई, जिस पर एफआरवी स्टाफ मौके पर गया और पीड़ित को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टर ने रीवा रेफर कर दिया, देर रात को उपचार के दौरान बृजेन्द्र ने दम तोड़ दिया।

परिजनों का आरोप, अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि बृजेन्द्र अपने परिचित कृष्ण कुमार के साथ निकले थे, तब सिधौली के पास अज्ञात दर्जनभर हमलावरों ने रास्ता रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के बीच कृष्णकुमार किसी तरह बच निकला, मगर बृजेन्द्र को बदमाशों ने जमकर पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर बेसुध हो गया।

अज्ञात आरोपियों ने उसके जमीन पर गिरते ही 65 हजार रुपए और मोबाइल भी लूट लिया। परिजनों के आरोपों को देखते हुए पुलिस ने डॉक्टर टीम से शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ वीडियोग्राफी कराई है। इसी के साथ सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल भी की जा रही है।

Created On :   13 Nov 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story