Satna News: अनियंत्रित कार नहर में पलटी, भड़की आग बाल-बाल बचे 2 युवक

अनियंत्रित कार नहर में पलटी, भड़की आग बाल-बाल बचे 2 युवक
पीड़ितों ने परिजनों के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी

Satna News: सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर-जैतवारा मार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरने के बाद पलट गई, जिससे गाड़ी में आग लग गई। गनीमत रही कि घटना के समय कार में मौजूद दोनों युवक समय रहते बाहर निकल गए, जिससे जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात को सभापुर निवासी अरुण पांडेय की कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 4626 को लेकर उनकी बुआ के बेटे पंकज, अपने रिश्तेदार पुष्पेंद्र को छोड़ने जैतवारा जा रहे थे, तभी रास्ते में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जाकर पलट गई।

हालांकि नहर में पानी नहीं था, जिससे कार डूबी तो नहीं, मगर उसमें आग लग गई। घटना होते ही दोनों लोग तेजी से कार छोडक़र बाहर निकल गए। इस घटना में दोनों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। पीड़ितों ने परिजनों के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी, तो एफआरवी स्टाफ मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

Created On :   13 Nov 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story