- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पशु तस्करी की कोशिश नाकाम, 26.75...
Satna News: पशु तस्करी की कोशिश नाकाम, 26.75 लाख के भैंस-पड़ा समेत ट्रक जब्त

Satna News: मवेशियों को कंटेनर ट्रक में लोड कर यूपी ले जाने की कोशिश कर रहे बदमाशों का प्लान सिंहपुर पुलिस की सक्रियता से फेल हो गया, तगड़ी घेराबंदी से घबराकर तस्कर 26.75 लाख के भैंस-पड़ा समेत वाहन छोड़कर भाग निकले, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की गई है। थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर शनिवार की देर रात को नागौद-कालिंजर मार्ग पर चकर-गोहान के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई।
वाहन छोडक़र अंधेरे में गुम हो गए आरोपी
इसी दौरान सामने से कंटेनर ट्रक क्रमांक यूपी 11 बीटी 4767 तेजी से आया, जो चेक पोस्ट के कुछ पहले रुक गया और उसके अंदर से कुछ लोग उतरकर अंधेरे में भाग निकले। यह देखकर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया, मगर आरोपी हाथ नहीं आए। ऐसे में टीम ने वापस आकर कंटेनर की तलाशी ली तो पीछे के हिस्से में 47 भैंस-पड़ा क्रूरतापूर्वक लोड मिले, जिनकी कीमत 11 लाख 75 हजार निकाली गई, तो वहीं वाहन की कीमत 15 लाख रुपए लगाई गई है। वाहन और मवेशियों को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई देवेन्द्र मिश्रा, आरक्षक राजेश और धर्मेन्द्र सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   17 Nov 2025 1:06 PM IST












