Satna News: नशीली टेबलेट और सिरप के साथ 2 गिरफ्तार, कार जब्त

नशीली टेबलेट और सिरप के साथ 2 गिरफ्तार, कार जब्त
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ की गई है।

Satna News: मेडिकल नशे की फुटकर बिक्री में लिप्त दो आरोपियों को जैतवारा पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ एक कार भी जब्त की है। थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि रविवार की दोपहर को तकरीबन 2 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रास्ते पर अंडरब्रिज के पास दबिश देकर कार क्रमांक एमपी 19 जेडपी 6983 में सवार निकिल सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह 28 वर्ष, निवासी चूंद, थाना कोटर, के कब्जे से 104 नशीली कैप्सूल और 12 शीशी सिरप जब्त किया गया। तब पूछताछ में आरोपी ने सिरप और टेबलेट सतेन्द्र पुत्र सुंदरलाल चौधरी 26 वर्ष, निवासी चिल्ला, से हासिल करने का खुलासा किया, जिस पर तुरंत चिल्ला में छापा मारकर आरोपी सतेन्द्र को भी पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से 10 शीशी नशीला सिरप बरामद किया गया।

दर्ज किया गया अपराध

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ की गई है। पूछताछ में निकिल और सतेन्द्र ने मेडिकल नशे के मेन सप्लायर समेत आसपास के क्षेत्र में सक्रिय फुटकर विक्रेताओं के नाम भी उगल दिए हैं, जिसकी तलाश भी प्रारंभ की गई है। आरोपियों को सोमवार सुबह जेल भेजा जाएगा।

Created On :   17 Nov 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story