- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीलबाजी के चक्कर में हाथ पर लगी थी...
Satna News: रीलबाजी के चक्कर में हाथ पर लगी थी गोली तो विरोधी को फंसाने सुनाई फर्जी कहानी

Satna News: चार दिन पहले नागौद कस्बे में सामने आए गोलीकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने जख्मी युवक के 3 साथियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि बीते 14 नवंबर की शाम को समीर पुत्र शरीफ सौदागर 22 वर्ष, निवासी पवई, जिला पन्ना, हाल पुरानी कोतवाली के पास नागौद, के बाएं हाथ पर गोली लगने की घटना सामने आई, जिस पर युवक ने पुरानी रंजिश के चलते निशांत सिंह और उसके दो साथियों पर फायर करने का आरोप लगाया, मगर जब पुलिस ने जांच प्रारंभ कर निशांत की खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि वह कई महीनों से पुणे में रहकर काम कर रहा है। इस बात की पुष्टि होते ही शक की सुई समीर पर टिक गई, जिसके बाद हॉस्पिटल में ही मनोवैज्ञानिक तरीके से सवाल-जवाब किए गए तो उसने वास्तविक घटनाक्रम का खुलासा कर दिया।
रील बनाने के चक्कर में चली गोली
आरोपी समीर ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को वह अपने दोस्त संजय पुत्र बाल्मीक बेल्दार 25 वर्ष, हिमांशु उर्फ मत्ते पुत्र मूलचंद यादव 21 वर्ष, निवासी अहिरान टोला-नागौद और प्रदीप पुत्र रामजी प्रजापति 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक-12 उचेहरा, के साथ नागौद में ही एक जगह गांजा पीने के बाद प्रदीप की कार से घूमने की बात कही। इसी दौरान उसने स्नैपचैट ऐप पर वीडियो बनाने के लिए लोडेड कट्टा निकाल लिया, मगर तभी अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गई। फायर होने के बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर निशांत को फंसाने का प्लान बनाकर मनगढ़ंत कहानी पुलिस को सुना दी।
तब पंजीबद्ध किया गया प्रकरण
आरोपी के बयान के आधार पर 196, 126(2), 109(1), 351(3), 3(5), बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी हिमांशु, संजय और प्रदीप को गिरफ्तार करते हुए 17 लाख कीमत की कार क्रमांक एमपी 19 एमएफ 6681 को जब्त कर लिया। मुख्य आरोपी समीर घटना के बाद से हॉस्पिटल में भर्ती है, ऐसे में उसकी निगरानी के लिए पुलिस जवाब तैनात किए गए हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर कट्टा बरामद करने की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में एसआई रंगदेव सिंह, एएसआई अजीत वर्मा, श्यामलाल रावत, प्रधान आरक्षक अभिषेक पांडेय, महेन्द्र साकेत, मनोज गुप्ता, आरक्षक नरेन्द्र लोवंशी, शैलेन्द्र गुर्जर और अजय विश्वकर्मा शामिल थे।
Created On :   18 Nov 2025 2:36 PM IST












